गणतंत्र दिवस हिंसा: पुलिस ने किसान नेताओं समेत 50 लोगों को ताजा नोटिस भेजा

By भाषा | Updated: January 31, 2021 20:35 IST2021-01-31T20:35:34+5:302021-01-31T20:35:34+5:30

Republic Day violence: Police sent fresh notices to 50 people including farmer leaders | गणतंत्र दिवस हिंसा: पुलिस ने किसान नेताओं समेत 50 लोगों को ताजा नोटिस भेजा

गणतंत्र दिवस हिंसा: पुलिस ने किसान नेताओं समेत 50 लोगों को ताजा नोटिस भेजा

नयी दिल्ली, 31 जनवरी गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओं समेत 50 लोगों को ताजा नोटिस भेजा है।

अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 44 लोगों के विरुद्ध नोटिस जारी किया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने कई लोगों की पहचान की है और उन्हें नोटिस भेजा है।

उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।

पुलिस के अनुसार हिंसा के दौरान प्रयुक्त हुए कुछ ट्रैक्टरों की पहचान की गई है और उनके मालिकों को नोटिस भेजा गया है।

पुलिस ने कहा कि नोटिस भेजने में इसलिए समय लग रहा है क्योंकि कई लोग दिल्ली के निवासी नहीं हैं और उनके पते पर पत्र भेजे जा रहे हैं।

दिल्ली पुलिस के दल, पंजाब और हरियाणा समेत राष्ट्रीय राजधानी के बाहर कई स्थलों पर जांच कर रहे हैं और हिंसा में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पुलिस उन लोगों की तलाश भी कर रही है जिन्होंने लाल किले पर झंडा लगाया था।

फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के दल साक्ष्य एकत्र करने के लिए गाजीपुर, लाल किला और आईटीओ भी गए थे।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने गांठ बंधी एक बड़ी सी रस्सी समेत कई साक्ष्य एकत्र किए हैं।

उन्होंने कहा कि रस्सी का इस्तेमाल लाल किले पर चढ़ने के लिए किया गया था।

शनिवार तक पुलिस को जनता से 1,700 वीडियो क्लिप और सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुए जिनसे हिंसा से संबंधित जांच में सहायता मिल सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Republic Day violence: Police sent fresh notices to 50 people including farmer leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे