गणतंत्र दिवस हिंसा : पंजाब प्रशासन की जानकारी पर तीन लोगों को भेजा गया नोटिस

By भाषा | Updated: March 5, 2021 22:59 IST2021-03-05T22:59:39+5:302021-03-05T22:59:39+5:30

Republic Day violence: Notice sent to three people on information of Punjab administration | गणतंत्र दिवस हिंसा : पंजाब प्रशासन की जानकारी पर तीन लोगों को भेजा गया नोटिस

गणतंत्र दिवस हिंसा : पंजाब प्रशासन की जानकारी पर तीन लोगों को भेजा गया नोटिस

नयी दिल्ली, पांच मार्च दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुयी हिंसा के संबंध में उसने पंजाब के अधिकारियों से मिली जानकारी के आधार पर तीन लोगों को नोटिस भेजे हैं।

दिल्ली पुलिस का यह स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर किए गए इन दावों के बाद आया है कि एक मृत व्यक्ति को हिंसा के संबंध में नोटिस भेजा गया है।

पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘जांच के दौरान पंजाब पंजीकरण प्राधिकरण के स्वामित्व रिकॉर्ड के आधार पर नोटिस जारी किए गए हैं, इसमें ट्रैक्टर नंबर पीबी 27 6306 का पता चला जो तीन लोगों - जागीर, सुरजीत और गुरचरण सिंह का है। उसके अनुसार, उन्हें जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किए गए।’’

पुलिस ने कहा कि दंगों के सिलसिले में बाबा हरिदास नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने एक ट्रैक्टर की पहचान की जिसका पंजीकरण नंबर पंजाब में अधिकारियों को भेजा गया ताकि वाहन के मालिक का पता लगाया जा सके। इस संबंध में पुलिस को तीन नाम मिले और उस जानकारी के आधार नोटिस भेजे गए।

गणतंत्र दिवस पर हुयी हिंसा में 500 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे जबकि एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Republic Day violence: Notice sent to three people on information of Punjab administration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे