गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा चाक चौबंद, करीब 6 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात, जानें डिटेल

By भाषा | Published: January 26, 2023 08:13 AM2023-01-26T08:13:47+5:302023-01-26T08:25:23+5:30

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। दिल्ली में लगभग छह हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में आने वालों के लिए कुल 24 हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं।

Republic Day 2023 Security check in Delhi Multi-layered, 6 thousand security personnel deployed | गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा चाक चौबंद, करीब 6 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात, जानें डिटेल

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था (फाइल फोटो)

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसके तहत पुलिस ने नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों की रोकथाम के लिए जांच तेज कर दी है और सत्यापन अभियान के साथ ही गश्त बढ़ा दी है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए। अधिकारियों ने बताया कि नयी दिल्ली जिले में लगभग छह हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में आने वालों के लिए कुल 24 हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं।

पुलिस ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में 60,000 से 65,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है। नयी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रणव तयाल ने कहा कि इस साल प्रवेश ‘पास’ पर दिए गए क्यूआर कोड के आधार पर होगा। बिना वैध ‘पास’ या टिकट के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए

डीसीपी ने कहा कि 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और उनमें से कुछ चेहरा पहचान वाली प्रणाली से लैस हैं। पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ड्रोन रोधी टीम को भी तैनात किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर अतिरिक्त चौकियां बनाई गई हैं और शहर में प्रवेश कर रहे वाहनों की जांच की जा रही हे। पुलिस ने कहा कि बम निरोधक दस्ता और श्वान दल बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और अन्य अहम क्षेत्रों में जांच कर रहे हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले दो-तीन महीने से होटलों, धर्मशालाओं, अतिथि गृहों, सिनेमा हॉल, पार्किंग स्थल और बस अड्डों पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

इसके अलावा, पुलिस कर्मियों के साथ-साथ अर्धसैनिक बल के जवानों को सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल एवं प्रक्रियाओं के बारे में नियमित जानकारी दी गई है। पुलिस ने कहा कि दिन और रात की गश्त तेज कर दी गई है, जबकि सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के माध्यम से श्रव्य और दृश्य संदेशों को बाजारों जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में दिखाया-सुनाया जा रहा है।

कई जगहों पर पुलिस कर रही गाड़ियों की जांच

उन्होंने कहा कि अहम इलाकों में सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है तथा कुछ कैमरे चेहरा पहचान करने वाली सुविधा से लैस हैं। उनके मुताबिक, पूरे शहर में पुलिस की मौजूदगी को बढ़ाया गया है तथा पैदल गश्त की जा रही है एवं नाकों पर भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया के जरिए भी जागरूकता फैला रही है और लोगों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि या सामान के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया है।

पुलिस ने कहा कि किरायेदार और घरेलू सहायकों का सत्यापन भी किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने 15 फरवरी तक पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट विमान, रिमोट संचालित विमान, गर्म हवा के गुब्बारे (हॉट एयर बलून), छोटे आकार के विमान आदि को उड़ाने पर रोक लगाई हुई है। अधिकारियों के अनुसार, अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर आतंकवाद रोधी उपायों को सख्ती से लागू किया गया है।

Web Title: Republic Day 2023 Security check in Delhi Multi-layered, 6 thousand security personnel deployed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे