मप्र में पर्यटन मंत्रिपरिषद समिति का पुनर्गठन

By भाषा | Published: November 19, 2020 03:05 PM2020-11-19T15:05:54+5:302020-11-19T15:05:54+5:30

Reorganization of Tourism Council of Ministers in MP | मप्र में पर्यटन मंत्रिपरिषद समिति का पुनर्गठन

मप्र में पर्यटन मंत्रिपरिषद समिति का पुनर्गठन

भोपाल, 19 नवंबर मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में पर्यटन मंत्रिपरिषद समिति का पुनर्गठन किया है। इस समिति का उद्देश्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देना है।

जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘ राज्य शासन ने पूर्व में गठित पर्यटन मामलों के लिये मंत्रि-परिषद समिति का पुनर्गठन किया है। समिति के अध्यक्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव इस समिति के सचिव होंगे।’’

अधिकारी ने बताया कि समिति में लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव, वन मंत्री कुँवर विजय शाह, वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा, आदिम-जाति कल्याण एवं अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह मांडवे, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसोदिया और पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री ऊषा ठाकुर सदस्य होंगी।

अधिकारी ने बताया कि समिति पर्यटन क्षेत्र में रोजगार पैदा करने के लिये बुनियादी ढांचे को विकसित कर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reorganization of Tourism Council of Ministers in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे