प्रख्यात कार्टूनिस्ट सुधीर धर नहीं रहे, दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2019 14:06 IST2019-11-26T14:06:31+5:302019-11-26T14:06:31+5:30

अपने 58 साल के करियर में कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में कार्टून के जरिये समसामयिक मुद्दों पर व्यंग्य करने वाले धर ने 1961 में ‘द स्टेट्समैन’ से शुरुआत की और बाद में वह ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से जुड़ गए।

Renowned cartoonist Sudhir Dhar is no more, dies after a heart attack | प्रख्यात कार्टूनिस्ट सुधीर धर नहीं रहे, दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन

लोगों ने उन्हें बेहद पसंद किया। 

Highlights ‘न्यूयार्क टाइम्स’, ‘वाशिंगटन पोस्ट’ और ‘सैटरडे रिव्यू’ सहित कई पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए।धर 87 साल के थे। उनके परिवार के सदस्यों ने उनके निधन की जानकारी दी।

प्रख्यात कार्टूनिस्ट सुधीर धर का मंगलवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया। धर 87 साल के थे। उनके परिवार के सदस्यों ने उनके निधन की जानकारी दी।

अपने 58 साल के करियर में कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में कार्टून के जरिये समसामयिक मुद्दों पर व्यंग्य करने वाले धर ने 1961 में ‘द स्टेट्समैन’ से शुरुआत की और बाद में वह ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से जुड़ गए। उनके बनाए कार्टून ‘द इंडिपेन्डेन्ट’, ‘द पायोनियर’, ‘डेह्ली टाइम्स’, ‘न्यूयार्क टाइम्स’, ‘वाशिंगटन पोस्ट’ और ‘सैटरडे रिव्यू’ सहित कई पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए व लोगों ने उन्हें बेहद पसंद किया। 

Web Title: Renowned cartoonist Sudhir Dhar is no more, dies after a heart attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे