10वीं और 12वीं की शेष बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By धीरेंद्र जैन | Published: May 30, 2020 09:23 PM2020-05-30T21:23:34+5:302020-05-30T21:23:34+5:30

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह निर्णय लिया।

Remaining 10th and 12th board exams to be conducted in Rajasthan: Chief Minister Ashok Gehlot | 10वीं और 12वीं की शेष बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Highlightsइस निर्णय के बाद अब 10वीं और 12वी कक्षाओं के विभिन्न विषयों की शेष रही परीक्षाओं की तिथियां जल्द जारी किया जाएगा।बैठक में शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा एवं मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

जयपुर: राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित की गई 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विभिन्न विषयों की बोर्ड परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया। इस निर्णय के बाद अब 10वीं और 12वी कक्षाओं के विभिन्न विषयों की शेष रही परीक्षाओं की तिथियों को कार्यक्रम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा जारी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन परीक्षाओं के दौरान कोरोना महामारी के संदर्भ में जारी हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों और अध्यापकों द्वारा मास्क तथा सैनिटाइजर के उपयोग की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, विद्यार्थियों के परीक्षा केन्द्र पर आवागमन और परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेसिंग के नियम की सख्ती से पालना हो।

उन्होंने आवश्यकता के अनुसार परीक्षा केन्द्रों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया और कहा कि जिन स्कूल भवनों में क्वारंटाइन सुविधाएं संचालित की जा रही है, उन भवनों को परीक्षा से पहले तय प्रोटोकॉल के अनुसार सैनिटाइज किया जाए तथा वहां स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों की सम्पूर्ण व्यवस्था की जाए।बैठक में शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा एवं मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

Web Title: Remaining 10th and 12th board exams to be conducted in Rajasthan: Chief Minister Ashok Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे