गाजियाबाद में कल से धार्मिक स्थल खुल जाएंगे, 11 जून से खुलेंगे मॉल

By भाषा | Published: June 8, 2020 12:40 AM2020-06-08T00:40:13+5:302020-06-08T00:40:13+5:30

भारत लॉकडाउन से बाहर निकलने की तैयारी कर रहा है और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के साथ सभी गैर-निरुद्ध क्षेत्रों में प्रतिबंधित गतिविधियां बहाल करने के लिए तीन चरणों की योजना के तहत पहला दौर ‘अनलॉक-1’ के रूप में तब शुरू होने जा रहा है, जब देश में रविवार को लगातार पांचवें दिन भी कोविड-19 के मामलों में 9,000 से अधिक की वृद्धि हुई और पहली बार मामलों की संख्या एक दिन में 10,000 के स्तर को पार कर गयी।

Religious places will open in Ghaziabad from tomorrow, malls will open from June 11 | गाजियाबाद में कल से धार्मिक स्थल खुल जाएंगे, 11 जून से खुलेंगे मॉल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए।

Highlightsगाजियाबाद प्रशासन ने 10 जून से होटल, रेस्तरां और भोजनालयों को खोलने की अनुमति दे दी है। प्रशासन ने सभी धार्मिक स्थलों को सोमवार से ही खोलने की अनुमति दी है।

गाजियाबाद: गाजियाबाद प्रशासन ने लॉकडाउन प्रतिबंधों से राहत देते हुए 10 जून से होटल, रेस्तरां और भोजनालयों को खोलने की अनुमति दे दी है। वहीं, सभी मॉल 11 जून से खोले जाएंगे। प्रशासन ने सभी धार्मिक स्थलों को सोमवार से ही खोलने की अनुमति दी है। रविवार को विभिन्न मॉल और होटलों के मालिकों के साथ एक बैठक में, प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें काम शुरू होने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि जो लोग कोविड-19 की रोकथाम के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जबकि प्रोटोकॉल उपायों का पालन करने वाले मालिकों को अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। मॉल और सभी प्रतिष्ठानों को सोमवार से तीन दिन तक सफाई करने के लिए समय दिया गया है। 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद से देश के सभी प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए थे।

सभी होटलों को भी अपने परिसर साफ करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) शैलेन्द्र सिंह और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (कार्यकारी) संतोष कुमार वैश्य को जिले में धार्मिक स्थलों के फिर से खुलने की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

पिछले 24 घंटे में 287 लोगों की मौत

भारत में शनिवार सुबह से लेकर पिछले 24 घंटे में 287 लोगों की मौत हुई है। राज्यों के आंकड़ों पर आधारित पीटीआई की तालिका के अनुसार पहली बार एक दिन में संक्रमण के मामलों की संख्या 10,000 के पार चली गयी और 10,218 नये मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 1,20,406 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मंत्रालय ने बताया कि कुल 1,19,292 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “अब तक करीब 48.37 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।”

Web Title: Religious places will open in Ghaziabad from tomorrow, malls will open from June 11

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे