असम में कोविड-19 प्रतिबंधों में छूट, कुछ विद्यार्थियों को कक्षा में प्रत्यक्ष मौजूदगी की अनुमति

By भाषा | Published: September 1, 2021 07:45 PM2021-09-01T19:45:59+5:302021-09-01T19:45:59+5:30

Relaxation of Kovid-19 restrictions in Assam, some students allowed direct presence in class | असम में कोविड-19 प्रतिबंधों में छूट, कुछ विद्यार्थियों को कक्षा में प्रत्यक्ष मौजूदगी की अनुमति

असम में कोविड-19 प्रतिबंधों में छूट, कुछ विद्यार्थियों को कक्षा में प्रत्यक्ष मौजूदगी की अनुमति

असम सरकार ने बुधवार को कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान लागू प्रतिबंधों में छूट प्रदान की। यहां रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि को कम किया गया है और छह सितंबर से कुछ निश्चित श्रेणी के विद्यार्थियों को कक्षा में प्रत्यक्ष मौजूदगी की अनुमति दी गई है। स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के परामर्श से असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) द्वारा तैयार किए गए निर्देशों की घोषणा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सभी कार्यस्थल और सरकारी एवं निजी कार्यालय अपने सामान्य समय में काम के काम करेंगे किंतु वे रात के आठ बजे के बाद नहीं खुलेंगे। महंत ने कहा कि राज्य में बुधवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा। इससे पहले यह रात आठ बजे से ही प्रभावी हो जाता था। नए दिशा निर्देशों के अनुसार स्नातकोत्तर, स्नातक, उच्च माध्यमिक, नर्सिंग और अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को छह सितंबर से कक्षा में प्रत्यक्ष तौर पर मौजूद रहने की अनुमति दी गई है। लेकिन इनमें वैसे ही विद्यार्थी होंगे जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ली हो। राज्य में सिनेमाघर बंद रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Relaxation of Kovid-19 restrictions in Assam, some students allowed direct presence in class

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे