लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश के आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने खेला 'फ्री बिजली' कार्ड, कहा, '100 यूनिट माफ, 200 यूनिट हाफ'

By रुस्तम राणा | Updated: May 18, 2023 18:17 IST

एमपी के धार जिले के बदनावर में जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने मैं पहली बार कह रहा हूं कि 100 यूनिट की बिजली माफ और 200 यूनिट हाफ। 

Open in App
ठळक मुद्देकमलनाथ ने कहा कि एमपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगीपूर्व सीएम ने कहा- 200 यूनिट तक की खपत पर आधे बिल का ही भुगतान उपभोक्ताओं को करना होगाउन्होंने कहा, हमारी सरकार आते ही माता-बहनों को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे

भोपाल: मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एक जनसभा में 'फ्री बिजली' का कार्ड खेला है। कमलनाथ ने गुरुवार को कहा कि एमपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। 200 यूनिट तक की खपत पर आधे बिल का ही भुगतान उपभोक्ताओं को करना होगा। धार के बदनावर में जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने मैं पहली बार कह रहा हूं कि 100 यूनिट की बिजली माफ और 200 यूनिट हाफ। 

आमसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार आते ही माता-बहनों को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन भी दी जाएगी। अपने संबोधन में उन्होंने राज्य की सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जमकर निशाना साधा। 

उन्होंने कहा, मैं शिवराज सिंह जी से पूछता हूं कि आपने राज्य के लोगों को दिया क्या? शिवराज जी आपने महंगाई दी, बेरोजगारी दी, भ्रष्टाचार और भर्ती घोटाला दिया। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री को सीधे संबोधित करते हुए कहा, शिवराज जी अब घोषणा मशीन बन गए हैं। वे झूठ और भाषण की मशीन हैं। वह अब मुख्यमंत्री नहीं हैं, वह अब भूमिपूजन मंत्री हैं। शिवराज सिंह जी को हमारा भटकता नौजवान और दुखी किसान नहीं दिखता है। 

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पहले से 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपभोक्ताओं को दे रही है। दो लगातार विधानसभा चुनावों में आप की सफलता में इसकी बड़ी भूमिका मानी जाती है। इसके अलावा हाल में कर्नाटक चुनाव में भी कांग्रेस ने 200 यूनिट बिजली देने का वादा अपने घोषणा-पत्र में किया था और राज्य में वह प्रचंड जीत के साथ सत्ता में आई है।

बता दें कि कांग्रेस शासित राजस्थान में भी उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही है। अशोक गहलोत की सरकार ने इसी महीने से इसकी शुरुआत की है। मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान में भी इसी साल के अंत तक नई विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं।  

टॅग्स :कमलनाथमध्य प्रदेश चुनावMadhya Pradeshकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत