स्वतंत्रता सेनानियों पर बड़े भित्ति चित्रों, कलाकृतियों से लालकिले को सजाया गया

By भाषा | Updated: August 15, 2021 16:04 IST2021-08-15T16:04:00+5:302021-08-15T16:04:00+5:30

Red Fort decorated with large murals, artifacts on freedom fighters | स्वतंत्रता सेनानियों पर बड़े भित्ति चित्रों, कलाकृतियों से लालकिले को सजाया गया

स्वतंत्रता सेनानियों पर बड़े भित्ति चित्रों, कलाकृतियों से लालकिले को सजाया गया

नयी दिल्ली, 15 अगस्त 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले के मुख्य द्वार पर महात्मा गांधी एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के बड़े भित्ति चित्र, भारत की सैन्य ताकत, प्रौद्योगिकी विकास और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती कलाकृतियां लगाई गई थीं।

लाल किले के मुख्य द्वार पर सुरक्षा कारणों से पोत कंटेनर के अस्थायी दीवार लगाए गए थे लेकिन कलाकारों ने उन्हें धातु के कंटेनरों को देशभक्ति विषयक कैनवास से सजा दिए थे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहली बार अस्थायी किलेबंदी की गई थी। केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुगलकालीन स्मारक में घुसने और वहां धार्मिक झंडा फहराने के कारण यह कदम उठाया गया था।

आयोजकों ने सुनिश्चित किया कि इन औद्योगिक सामग्रियों का इस्तेमाल कलाकृतियों के लिए किया जाए।

बड़े कंटेनर पर स्वतंत्रता सेनानियों महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, रानी लक्ष्मी बाई और अन्य कई नायकों के भित्ति चित्र बनाए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Red Fort decorated with large murals, artifacts on freedom fighters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे