भारतीय रेलवे में आए दिन कुछ पदों के लिए छोटी-छोटी वैकेंसी निकलती रहती हैं। इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे ने स्टेशन मास्टर के कुछ पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। अगर आप रेलवे में नौकरी करने की इच्छुक है तो जरूर आवेदन कर सकते हैं।।
पश्चिम रेलवे ने 38 स्टेशन मास्टर पदों के लिए यह वैकेंसी निकाली हैं। जो भी उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए इच्छुक हैं, वे वेस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वेस्टर्न रेलवे ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इसके तहत 38 स्टेशन मास्टर पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी। इन पोस्टो के लिए अगर योग्यता की बात करें तो स्टेशन मास्टर की पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। यानी अगर आप ग्रेजुएट नहीं है तो आप इस फॉर्म को नहीं भर सकते अगर आप ग्रेजुएट हैं तो आप इस फॉर्म को आसानी से भर सकते हैं और रेलवे में नौकरी पा सकते हैं।
रेलवे भर्ती: आवेदन के लिए 25 जुलाई आखिरी तारीख
वहीं अगर इन पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। एससी, एसटी और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
इच्छुक उम्मीदवार वेस्टर्न रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 25 जुलाई से पहले ऑनलाइन फॉर्म भर सकता है। क्योंकि ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 25 जुलाई है। आपको बता दें कि ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कोई भी फीस नहीं देनी पड़ेगी क्योंकि यह बिल्कुल फ्री है।
अगर आप परीक्षा को क्वालीफाई करते हैं और आपको नौकरी मिलती है तो इन पदों के लिए जॉब की लोकेशन मध्य प्रदेश होगी। मध्यप्रदेश के जबलपुर स्टेशन के लिए यह भर्तियां निकाली गई हैं।