मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का मेघालय तबादला करने की सिफारिश

By भाषा | Updated: November 9, 2021 22:28 IST2021-11-09T22:28:54+5:302021-11-09T22:28:54+5:30

Recommendation for transfer of Chief Justice of Madras High Court to Meghalaya | मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का मेघालय तबादला करने की सिफारिश

मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का मेघालय तबादला करने की सिफारिश

नयी दिल्ली, नौ नवंबर उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजीव बनर्जी का तबादला मेघालय उच्च न्यायालय करने की सिफारिश की है।

शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक बयान के अनुसार, भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एनवी रमना की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने 16 सितंबर को हुई अपनी बैठक में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी को मद्रास उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की भी सिफारिश की है। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किए गए बयानों में से एक में कहा गया है, "उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने 16 सितंबर, 2021 को हुई अपनी बैठक में मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजीव बनर्जी को मेघालय उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की सिफारिश की है।"

सीजेआई के अलावा, न्यायमूर्ति यू यू ललित और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर तीन-सदस्यीय कॉलेजियम का हिस्सा हैं, जो उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के स्थानांतरण के संबंध में निर्णय लेता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Recommendation for transfer of Chief Justice of Madras High Court to Meghalaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे