सुकेश चंद्रशेखर को पहचानने से के. कविता ने किया इनकार, महाठग ने कथित व्हाट्सएप चैट करने का किया दावा

By अंजली चौहान | Published: April 13, 2023 05:21 PM2023-04-13T17:21:31+5:302023-04-13T17:28:16+5:30

दरअसल, राजधानी की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन और बीआरएस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता के साथ अपनी कथित व्हाट्सएप चैट सार्वजनिक की है।

Recognizing Sukesh Chandrasekhar K. Kavitha denies conman claims alleged WhatsApp chat | सुकेश चंद्रशेखर को पहचानने से के. कविता ने किया इनकार, महाठग ने कथित व्हाट्सएप चैट करने का किया दावा

photo credit: twitter

Highlightsबीआरएस नेता के. कविता ने सुकेश चंद्रशेखर को पहचानने से किया इनकार सुकेश चंद्रशेखर ने के. कविता के साथ कथित व्हाट्सएप चैट किया जारी सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि दिल्ली शराब घोटाले में 'आप' और के.कविता की सांठगांठ है

नई दिल्ली: जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने केसीआर की बेटी के.कविता और 'आप' मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ कथित व्हाट्सएप चैट करने का दावा किया है। सुकेश के दावे के साथ ही व्हाट्सएप चैट भी जारी किया है।

इस चैट के बाहर आने के बाद बीआरएस एमएलसी ने प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा बयान दिया है। के. कविता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "मैं नहीं जानती सुकेश चंद्रशेखर कौन है। मैं उससे कभी मिली नहीं, मैं यह भी नहीं जानती कि वह कौन है।" 

दरअसल, राजधानी की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन और बीआरएस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता के साथ अपनी कथित व्हाट्सएप चैट सार्वजनिक की है।

बुधवार को जारी कथित बातचीत में चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के बीच संबंध है।

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना, चंद्रशेखर ने AAP और केजरीवाल पर उनके साथ कई अनुबंध और व्यापारिक सौदे करने का आरोप लगाया है।

सुकेश के जारी कथित चैट में लिखा, "यही एप्लीकेशन और अटैच चैट्स आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के. कविता के बीच की कड़ी को उजागर करती हैं, जो दिल्ली शराब घोटाले में शामिल हैं।"

सुकेश के इन नए आरोपों के सामने आने के बाद राजनेताओं की चिंता बढ़ गई है। सुकेश ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी और के. कविता के बीच सांठगांठ है जो दर्शाता है कि ये कथित तौर पर दिल्ली शराब नीति घोटाले में शामिल हैं। 

कथित चैट के स्क्रीनशॉट के अनुसार, यह स्पष्ट है कि चंद्रशेखर की एक व्यक्ति के साथ बातचीत हुई थी, जिसका नंबर 'कविता अक्का टीआरएस' के रूप में सेव था।

इसके अलावा एक अन्य चैट भी शेयर किया गया है जिसमें नंबर सेव नहीं किया गया है। मगर सत्येंद्र जैन का होने का दावा किया गया था। 

Web Title: Recognizing Sukesh Chandrasekhar K. Kavitha denies conman claims alleged WhatsApp chat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे