Reasi bus attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी किया आतंकी का स्केच, सूचना देने वाले को 20 लाख का इनाम देने की घोषणा

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 12, 2024 07:20 IST2024-06-12T07:12:03+5:302024-06-12T07:20:42+5:30

रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर आतंकवादियों के हमले में नौ लोगों की मौत हो गई और 42 अन्य घायल हो गए और हमले के बाद बस खाई में गिर गई।

Reasi bus attack Jammu & Kamshmir Police releases sketch of terrorist announce 20 lakh reward for information | Reasi bus attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी किया आतंकी का स्केच, सूचना देने वाले को 20 लाख का इनाम देने की घोषणा

Photo Credit: ANI

Highlightsरविवार को आतंकवादियों ने कटरा में शिव खोरी मंदिर से माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की 53 सीटों वाली बस पर हमला किया।घटना पौनी क्षेत्र के तरयाठ गांव के पास हुई। उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस गोलीबारी के बाद रियासी जिले में गहरी खाई में गिर गई।

Reasi bus attack: रियासी जिले में एक यात्री बस पर हुए आतंकी हमले में नौ लोगों की मौत और 41 अन्य के घायल होने के दो दिन बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को घात लगाकर किए गए हमले में शामिल एक आतंकवादी का स्केच जारी किया और उसके बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की।

रविवार को आतंकवादियों ने कटरा में शिव खोरी मंदिर से माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की 53 सीटों वाली बस पर हमला किया। घटना पौनी क्षेत्र के तरयाठ गांव के पास हुई। 

उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस गोलीबारी के बाद रियासी जिले में गहरी खाई में गिर गई। समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से कहा, "रियासी पुलिस ने पौनी इलाके में यात्री बस पर हाल ही में हुए हमले में शामिल आतंकवादी के ठिकाने के बारे में किसी भी उपयोगी जानकारी के लिए 20 लाख के इनाम की घोषणा की है।"

उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर आतंकवादी का स्केच तैयार किया गया था और उन्होंने लोगों से जानकारी प्रदान करने की अपील की। 

निम्नलिखित फ़ोन नंबर हैं जहां आतंकवादियों के बारे में जानकारी दी जा सकती है: एसएसपी रियासी - 9205571332 एएसपी रियासी - 9419113159 डीएसपी मुख्यालय रियासी - 9419133499 एसएचओ पौनी - 7051003214 एसएचओ रनसू - 7051003213 पीसीआर रियासी - 9622856295।

रियासी हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास जारी हैं, सुरक्षा कर्मियों की 11 टीमें जमीन पर काम कर रही हैं और रैनसो-पोनी-त्रेयाथ बेल्ट के चारों ओर एक बहु-दिशात्मक घेरा बनाया गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि हमले के पीछे आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा का हाथ माना जा रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने सोमवार को रियासी में स्थिति का आकलन किया और एनआईए की फोरेंसिक टीम सबूत इकट्ठा करने पर काम कर रही है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 10 जून को रियासी आतंकी हमले में मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख और घायलों के लिए 50,000-50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की थी।

Web Title: Reasi bus attack Jammu & Kamshmir Police releases sketch of terrorist announce 20 lakh reward for information

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे