अक्टूबर में दुर्गा पूजा से पहले उपचुनाव कराने को तैयार हैं: पश्चिम बंगाल ने निर्वाचन आयोग को बताया

By भाषा | Published: September 2, 2021 12:10 AM2021-09-02T00:10:42+5:302021-09-02T00:10:42+5:30

Ready to hold bypolls before Durga Puja in October: West Bengal tells Election Commission | अक्टूबर में दुर्गा पूजा से पहले उपचुनाव कराने को तैयार हैं: पश्चिम बंगाल ने निर्वाचन आयोग को बताया

अक्टूबर में दुर्गा पूजा से पहले उपचुनाव कराने को तैयार हैं: पश्चिम बंगाल ने निर्वाचन आयोग को बताया

असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के अधिकारियों ने बुधवार को एक डिजिटल बैठक के दौरान निर्वाचन आयोग को बताया कि पश्चिम बंगाल के सात विधानसभा क्षेत्रों में लंबित उपचुनाव अक्टूबर में दुर्गा पूजा उत्सव से पहले हो सकते हैं और राज्य प्रशासन उस समय ये उपचुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। राज्य के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘त्योहारों का दौर 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक जारी रहेगा और उस समय चुनाव कराना असंभव है इसलिए राज्य ने आयोग से त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले चुनाव कराने को कहा है।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे पास एक महीने से अधिक का समय है। अगर आयोग अभी (सात सीटों पर उपचुनाव कराने के लिए) अधिसूचना जारी करता है, तो दुर्गा पूजा से पहले चुनाव कराना संभव है।’’ मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी के साथ डिजिटल बैठक की। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रभारी उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए। सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराने के लिए राज्य की तैयारियों और स्थिति को समझने के लिए बैठक आयोजित की गई थी। पश्चिम बंगाल में सात विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इनमें दो वे सीट शामिल हैं जहां विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों की मौत के बाद चुनाव टाल दिया गया था। राज्य में पांच अन्य सीटों पर उपचुनाव मौजूदा विधायकों के निधन या इस्तीफे के कारण होने हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस जल्द से जल्द उपचुनाव चाहती है। दरअसल मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से हार गईं थी और उन्हें पांच नवंबर तक विधानसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित होने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ready to hold bypolls before Durga Puja in October: West Bengal tells Election Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे