अगर आप अपने काम के लिए बैंक जाने की सोच रहे हैं तो एक बार जांच ले कि बैंक बंद तो नहीं है। दरअसल आज से लेकर अगले तीन दिन तक बैंक बंद रहेगा। जून महीने मे कई छुट्टियां हो चुकी हैं और अभी कुछ होना बाकी है। चलिए जानते हैं कि बैंक किन कारणों से और किन किन शहरों में बंद रहेगा।
25 जून से लेकर 30 जून तक 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। 25 जून को गुरु हरगोविंद जी की जयंती के मौके पर जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 26 जून को चौथा और आखिरी शनिवार होगा इसलिए पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। इसके अगले दिन रविवार की छुट्टी रहेगी। इसके बाद में बैंकों में 28 और 29 जून को खुलेगा और कामकाज होगा। इसके बाद 30 जून बुधवार को फिर से मिजोरम और आइजोल के बैंक बंद रहेगें। दरअसल यहां पर रेमना नी के चलते बैंकों को बंद किया जाएगा।
एक नजर छुट्टियों पर
25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद)26 जून- महीने का चौथा शनिवार27 जून- रविवार30 जून- रेमना नी (आइजोल, मिजोरम में बैंक बंद)
बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखने के लिए आप रिजर्व बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर जा सकते हैं। यहाँ आपको छुट्टियों की लिस्ट मिल जाएगी।