'ओसामा बिन लादेन की बायोग्राफी पढ़ो, समाज ने उसे आतंकी बनाया': जितेंद्र आव्हाड की पत्नी ने दुनिया के सबसे बड़े टेररिस्ट की तुलना कलाम से की, VIDEO

By रुस्तम राणा | Updated: September 27, 2024 12:05 IST2024-09-27T12:05:35+5:302024-09-27T12:05:35+5:30

ऋता आव्हाड ने अपने एक विद्यालय के कार्यक्रम में दिए गए भाषण में बच्चों को ओसामा बिन लादेन की बायोग्राफी पढ़ने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े आतंकी की तुलना भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से भी की। भाजपा ने उनके बयान की कड़ी निंदा की है। 

'Read Osama bin Laden's biography, society made him a terrorist': Ruta Awhad compared the world's biggest terrorist to Kalam, VIDEO | 'ओसामा बिन लादेन की बायोग्राफी पढ़ो, समाज ने उसे आतंकी बनाया': जितेंद्र आव्हाड की पत्नी ने दुनिया के सबसे बड़े टेररिस्ट की तुलना कलाम से की, VIDEO

'ओसामा बिन लादेन की बायोग्राफी पढ़ो, समाज ने उसे आतंकी बनाया': जितेंद्र आव्हाड की पत्नी ने दुनिया के सबसे बड़े टेररिस्ट की तुलना कलाम से की, VIDEO

Jitendra Awhad’s wife Ruta Awhad: शरद पवार गुट के एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड की पत्नी ऋता आव्हाड अपने विवादित बयान के चलते सुर्खियों में है। उन्होंने अपने एक विद्यालय के कार्यक्रम में दिए गए भाषण में बच्चों को ओसामा बिन लादेन की बायोग्राफी पढ़ने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े आतंकी की तुलना भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से भी की। भाजपा ने उनके बयान की कड़ी निंदा की है। 

भाजपा नेता शहजाद पूनवाला ने कहा, "जितेंद्र आव्हाड की पत्नी ने खुले मंच पर बच्चों से ओसामा बिन लादेन की जीवनी पढ़ने का आग्रह किया, जैसे वे एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी पढ़ते हैं, ताकि वे समझ सकें कि वह आतंकवादी कैसे बना। आतंकवादियों का बचाव करना भारत ब्लॉक की आदत बन गई है।"

जितेंद्र आव्हाड की पत्नी ने क्या कहा?

एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों की एक सभा को संबोधित करते हुए, ऋता आव्हाड ने एक विवादास्पद टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने छात्रों से लादेन की जीवनी पढ़ने का आग्रह किया, ताकि वे समझ सकें कि वह आतंकवादी कैसे बना।

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा, "आपको ओसामा बिन लादेन की जीवनी अवश्य पढ़नी चाहिए। एपीजे अब्दुल कलाम का राष्ट्रपति बनना, ओसामा बिन लादेन के आतंकवादी बनने के तरीके से मिलता-जुलता है। लेकिन वह आतंकवादी क्यों बना? समाज ने ही उसे ऐसा बनने पर मजबूर किया।"

ऋता आव्हाड ने बयान पर दी सफाई

अपने बयान से राजनीतिक तूफान खड़ा होने के बाद भाजपा की तीखी आलोचना के बाद ऋता आव्हाड अपने बचाव में आगे आईं और दावा किया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। उन्होंने कहा, "मेरे सामने युवा लोग थे। मैंने उनसे कहा कि वे अपने मोबाइल फोन से उठें और अब्दुल कलाम के बारे में किताबें पढ़ें जो राष्ट्रपति थे। मैंने उनसे यह भी कहा कि वे पढ़ें कि ओसामा बिन लादेन आतंकवादी क्यों बना।" 

उन्होंने कहा, "जब हम रामायण पढ़ते हैं, तो हम रावण के बारे में भी पढ़ते हैं। वह वहां था और इसलिए रामायण हुई। हम अपने जीवन को कैसे बनाना चाहते हैं, यह हमारे हाथ में है, लेकिन मेरा बयान पूरा नहीं दिखाया गया।" इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करने और उन्हें शिक्षा के महत्व को समझाने के लिए दो अलग-अलग व्यक्तित्वों के दो उदाहरण दिए। लेकिन मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।

Web Title: 'Read Osama bin Laden's biography, society made him a terrorist': Ruta Awhad compared the world's biggest terrorist to Kalam, VIDEO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे