लाइव न्यूज़ :

Cyclone Amphan: पढ़ें साइक्लोन अम्फान ने बंगाल में कैसे मचाया था कहर

By भाषा | Updated: June 2, 2020 16:43 IST

चक्रवाती तूफान अम्फान आए लगभग दो सप्ताह बीत चुके हैं और दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप क्षेत्र के निश्चिंतपुर में अनाथालय चलाने वाले 50 वर्षीय करण मलबे में बदल चुकी छत की मरम्मत कराने और बच्चों के लिए नये बिस्तर इत्यादि खरीदने के लिए धन जमा करने की कोशिश कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकोविड महामारी के कारण आर्थिक हालत वैसे ही बुरी हो चली थी और अम्फान चक्रवात ने बंगाल के हालात बदतर कर दिए। अनाथालय चलाने वाले करण ने कहा कि उनके दो भाई भी बच्चों के लिए धन जुटाने में उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।ग्रामीणों द्वारा बच्चों, विशेषकर यौनकर्मियों के बच्चों से दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर 'काकू' अक्सर दुखी हो जाते हैं।

कोलकाता: आनंदमन किसी अन्य अनाथालय की तरह ही था जहां कुछ अनाथ बच्चों की नोक-झोंक की आवाज आती रहती थी और एक अधेड़ आदमी के उंगली थामे वे बच्चे किसी बेहतर जिंदगी के सपने बुना करते रहते थे। जिंदगी मुश्किल थी, लेकिन कम से कम उन्हें रोज दो वक्त का भोजन, पहनने को कपड़े और पढ़ने को किताबें मिलती थी। फिर पश्चिम बंगाल के समुद्री तट पर राक्षसी चक्रवाती तूफान अम्फान आया और अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को तहस-नहस कर दिया। अम्फान ने आनंदमन के इस छोटे आशियाने को भी नहीं छोड़ा।

हाथों में किताबें समेटे दिलीप कुमार करण 20 अनाथ बच्चों के साथ तीन कमरों वाले अनाथालय के एक कोने में दुबक गए। मूसलाधार बारिश और तेज हवा के कारण उनके आशियाने की छत में दरारें पड़ने लगीं। कुछ देर बाद छत का बड़ा हिस्सा गिर गया और चार से 15 साल के अनाथ बच्चों का यह आशियाना उजड़ गया। अब वे खुले आसमान के नीचे थे, जहां बारिश की बूंदें उन्हें ऐसे चुभ रही थीं जैसे कोई मधुमक्खी डंक मार रही हो।

तूफान में उड़ा घर का एक हिस्सा

उन्होंने कहा कि जब तूफान आया, बच्चे बुरी तरह डर गए थे। मुझे समझ ही नहीं आया कि उन्हें संभालूं या उनके सामान बचाऊं। घर के एक हिस्से की छत उड़ गई थी। इसलिए हम सब एक साथ घर के दूसरे कोने में गए। थोड़ी ही देर में कमरा भी बारिश के पानी से भर गया।

आठ साल पहले अपनी बचत के पैसों से अनाथालय खोलने के लिए मोबाइल कंपनी की नौकरी छोड़ने वाले करण ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हमें सामान्य होने में समय लगा लेकिन अब छत की मरम्मत कराने के लिए बहुत कम पैसे बचे हैं। आनंदमन में रहने वाली छह साल की पियाली दास ने कहा कि जब काकद्वीप में तूफान आया वह और उनके दोस्त डर गए। गरजते हुए बादलों के साथ तेज आंधी से छत हवा में उड़ गई। डॉक्टर बनने का सपना संजोए पियाली को उसकी मां चार साल पहले बेचने जा रही थी तब किसी पंचायत सदस्य ने उसे बचा लिया था।

डॉक्टर क्यों बनना चाहती है, पूछे जाने पर स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक में पढ़ने वाली पियाली कहती है कि गांव में डॉक्टरों की जरुरत है। मैं किसी को कोरोना वायरस नहीं होने दूंगी। करण ने बताया कि तूफान के बाद कुछ ग्रामीण बच्चों की मदद के लिए आगे आए और उन्हें भोजन दिया। उन्होंने कहा कि सौभाग्यवश हमारे पास भोजन की कोई कमी नहीं हुई। लेकिन हम बच्चों के कपड़े, बर्तन और बिस्तर नहीं बचा पाए। अब बच्चों को नई चीजों की जरुरत है। बैसाखियों की मदद से चलने वाले बच्चों के काकू (चाचा) करण पिछले 10 दिनों में उन सभी लोगों के पास जा चुके हैं जिनसे उन्हें मदद की उम्मीद थी।

मदद करने आगे आए लोग

उन्होंने बताया कि कोलकाता के दो व्यापारियों ने छत बनाने में मदद करने का वादा किया, लेकिन लॉकडाउन के कारण यह योजना भी धरी की धरी रह गई। कोलकाता के बेहाला के अमित घोष ने कहा कि वह और उनकी दोस्त सुमन पॉल अक्सर बच्चों के लिए भोजन और किताबें लेकर आनंदमन जाते हैं।

घोष ने कहा कि उन्हें लगभग तीन साल पहले एक परिचित से 'आनंदमन' के बारे में पता चला, और तब से नियमित रूप से वह इस जगह जाते रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लॉकडाउन के बाद से बहुत कुछ बदल गया है ... हमारे व्यवसाय प्रभावित हुए हैं। लेकिन हम अब भी बच्चों के लिए दो मंजिला पक्का मकान बनाने की योजना बना रहे हैं। इसमें कुछ लाख रुपये की लागत लगेगी। जल्द ही इस परियोजना को आगे बढ़ाने की योजना बनाते हैं।

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी को जब अनाथालय की हालत के बारे में पता चला तो उन्होंने कहा कि चक्रवात प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों में खाद्यान्न और अन्य राहत सामग्री वितरित की गई थी और अधिक की व्यवस्था की जा सकती थी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास स्टोर में तिरपाल हैं। अगर किसी को मदद की जरूरत है, तो वह हमसे संपर्क कर सकता है। हम वह सब करेंगे जो संभव है।’’

ग्रामीणों द्वारा बच्चों, विशेषकर यौनकर्मियों के बच्चों से दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर 'काकू' अक्सर दुखी हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं उनके लिए एक अच्छा भविष्य चाहता हूं। कुछ ग्रामीण हमेशा मेरे प्रयास में मेरी सहायता करने के लिए आगे आए हैं। जबकि स्कूल के कुछ शिक्षकों सहित कुछ ग्रामीण उन बच्चों को हीनता की दृष्टि से देखते हैं। यह देखकर बहुत दुख होता है। 

टॅग्स :चक्रवाती तूफान अम्फानचक्रवाती तूफानपश्चिम बंगालकोलकाताकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतCyclone Ditwah: दक्षिणी भारत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, चेन्नई समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट