आरसीएफ कपूरथला ने 160 किमी प्रति घंटे की गतिक्षमता वाले डबल डेकर रलवे कोच तैयार किए

By भाषा | Updated: November 19, 2020 00:19 IST2020-11-19T00:19:07+5:302020-11-19T00:19:07+5:30

RCF Kapurthala designs 160 kph double-decker railway coaches | आरसीएफ कपूरथला ने 160 किमी प्रति घंटे की गतिक्षमता वाले डबल डेकर रलवे कोच तैयार किए

आरसीएफ कपूरथला ने 160 किमी प्रति घंटे की गतिक्षमता वाले डबल डेकर रलवे कोच तैयार किए

नयी दिल्ली, 17 नवंबर रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) कपूरथला ने 160 किमी प्रतिघंटे तक की गति क्षमता वाले एक सेमी हाई-स्पीड डबल डेकर कोच तैयार किया है। रेलवे ने यह जानकारी दी।

रेलवे के मुताबिक यह नया डबल डेकर कोच अत्याधुनिक सुविधाओं और डिजाइन से लैस है और इसकी क्षमता 120 सीटों की है। ऊपरी डेक पर 50 यात्री और निचले डेक पर 48 यात्रियों के लिए जगह है।

रेलवे ने कहा कि पीछे के छोर पर मध्य डेक में एक तरफ 16 सीटें हैं और दूसरी तरफ छह सीटों की व्यवस्था की गई है।

कोच में आरामदायक ढंग से यात्रा करने, मोबाइल और लैपटॉप की चार्जिंग, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली और अन्य यात्री केंद्रित सुविधाओं सहित कई अन्य सुविधाएं दी गई हैं।

आरसीएफ देश की एकमात्र उत्पादन इकाई है जिसने भारतीय रेलवे के लिए डबल डेकर कोच तैयार किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RCF Kapurthala designs 160 kph double-decker railway coaches

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे