बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र का रावत ने लिया जायजा

By भाषा | Published: May 12, 2021 06:04 PM2021-05-12T18:04:03+5:302021-05-12T18:04:03+5:30

Rawat took stock of the affected area due to cloudburst | बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र का रावत ने लिया जायजा

बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र का रावत ने लिया जायजा

देहरादून, 12 मई उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग क्षेत्र में बादल फटने से मची तबाही के एक दिन बाद बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रभावित स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सभी कार्यक्रम स्थगित करते हुए मुख्यमंत्री पूर्वाह्न लगभग 11 बजे आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंचे और प्रभावितों का हाल जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनके कैबिनेट सहयोगी सुबोध उनियाल, डॉ.धन सिंह रावत तथा विधायक विनोद कण्डारी भी मौजूद थे । जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी । उन्होंने टिहरी की जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव को प्रभावितों को अनुमन्य सहायता राशि जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए ।

देवप्रयाग क्षेत्र में मंगलवार शाम बादल फटने से मची तबाही में पूरा क्षेत्र मलबे से पट गया और उसमें दो भवन जमींदोज हो गए थे । घटना में कई इमारतें और दुकानें पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं । हालांकि, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rawat took stock of the affected area due to cloudburst

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे