रविदास मंदिर मामला: पंजाब के फगवाड़ा में प्रदर्शनकारियों ने मोदी का पुतला जलाया
By भाषा | Updated: September 8, 2019 00:00 IST2019-09-08T00:00:07+5:302019-09-08T00:00:07+5:30
बहुजन समाज फ्रंट पंजाब के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नीत राजग सरकार और आरएसएस तथा मोदी के खिलाफ नारे लगाए।

रविदास मंदिर मामला: पंजाब के फगवाड़ा में प्रदर्शनकारियों ने मोदी का पुतला जलाया
पंजाब के फगवाड़ा जिले में दलित कार्यकर्ताओं ने पिछले महीने दिल्ली में रविदास मंदिर को गिराए जाने के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया।
एक स्थानीय तहसील परिसर में छह दिन के क्रमिक अनशन-धरना के अंतिम दिन प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में रविदास मंदिर के दोबारा निर्माण कराए जाने की मांग की।
बहुजन समाज फ्रंट पंजाब के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नीत राजग सरकार और आरएसएस तथा मोदी के खिलाफ नारे लगाए। फ्रंट के कार्यकर्ता हरभजन सुमान ने बताया कि इसके अलावा प्रदर्शकारियों ने मंदिर गिराए जाने के खिलाफ 21 अगस्त को दिल्ली में हुए प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए 96 लोगों को रिहा करने की मांग की है।