लाइव न्यूज़ :

शिवलिंग-बिच्छू वाले बयान को लेकर थरूर पर बरसे रविशंकर प्रसाद, राफेल डील पर राहुल को दिया ये जवाब

By भाषा | Updated: October 30, 2018 04:36 IST

प्रसाद ने कहा कि थरूर ने पहली बार ऐसा नहीं किया है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि भारत हिंदू तालिबान में बदल रहा है।

Open in App

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के शिवलिंग और बिच्छू वाले बयान को लेकर उन पर निशाना साधने के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के राफेल सौदे में गड़बड़ी के आरोपों पर कहा कि वह देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं।

प्रसाद ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उज्जैन में मंदिर का दर्शन कर रहे हैं। मै उनकी नई भक्ति के लिए शुभकामनाएं देता हूं। वह स्वयं के शिव भक्त होने का परिचय दे रहे हैं लेकिन उनके नेता शशि थरूर शिवलिंग के प्रति अनुचित बात कह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक तरफ तो राहुल गांधी उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर रहे हैं और दूसरी तरफ उनके छुटभैया नेता देवी देवताओं का अपमान कर रहे हैं।

प्रसाद ने कहा कि थरूर ने पहली बार ऐसा नहीं किया है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि भारत हिंदू तालिबान में बदल रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह समझ सकते हैं कि थरूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर चिढ़ है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर भगवान शिव पर आपत्तिजनक बयानबाजी की जा रही है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा देश की जनता इसका जवाब देगी। 

इस मामले के तूल पकड़ने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर सफाई दी कि यह टिप्पणी (मेरे द्वारा नहीं) छह सालों से सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है। रविशंकर प्रसाद के छह साल पुराने बयान को मुद्दा बनाने से साफ है कि भाजपा के पास देश को कुछ नया देने के लिये नहीं है।

राफेल डील मामले में विपक्ष के आरोपों को लेकर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इस मामले में इनका और पड़ोसी देश पाकिस्तान का स्वर लगभग एक जैसा है। पाकिस्तान भी राफेल सौदे पर सवाल उठा रहा है क्योंकि वह नहीं चाहता है कि भारत इन लड़ाकू विमानों से सुसज्जित हो।

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार ने 10 साल के शासनकाल के दौरान कोई प्रभावी विरोधी नक्सली अभियान नहीं चलाया था क्योंकि माओवादियों के संरक्षक, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की सलाहकार समिति में थे।

प्रसाद ने कहा कि शहरी माओवादी चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं क्योंकि यदि वह ऐसा करते हैं, तब उनकी जमानत तक जब्त हो जाएगी। लेकिन उन्हें लगता है कि वे देश चलाएंगे।

उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार नक्सली समस्या को नियंत्रित करने में सफल रही है। क्योंकि पहले लगभग 150 जिलों में यह समस्या थी जो अब 75-80 जिलों में सिमट गई है।

छत्तीसगढ़ में अगले महीने की 12 तारीख को विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान होगा। प्रसाद को आज राजनांदगांव और दंतेवाड़ा जिले में सभा को संबोधित करना था। लेकिन सुरक्षा कारणों से दंतेवाड़ा की सभा रदद कर दी गई। रविवार शाम को दंतेवाड़ा जिले के पालनार गांव में नक्सलियों ने हमला कर भाजपा नेता और दंतेवाड़ा जिला पंचायत के सदस्य नंदलाल मुडियामी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

टॅग्स :रविशंकर प्रसादशशि थरूरराफेल सौदाराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारततंबाकू, पान मसाला और अन्य तंबाकू और होंगे महंगे?, सोमवार को 2 विधेयक लोकसभा में पेश, जानें क्या होंगे बदलाव

भारतभारत ने लोकतंत्र को जिया, पीएम मोदी बोले-भारत ने सिद्ध किया Democracy can deliver, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार