रवि शंकर प्रसाद ने कहा-डाक विभाग को 25 करोड़ बचत खाते खोलने का लक्ष्य लेकर चलना चाहिए

By भाषा | Published: October 15, 2019 07:56 PM2019-10-15T19:56:57+5:302019-10-15T19:56:57+5:30

डाक सप्ताह समारोह में मंत्री ने डाक विभाग से डाक बीमा खाता बढ़ाने का भी आग्रह किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा कि 130 करोड़ की आबादी पर 3.05 करोड़ बीमा खातें स्वीकार्य नहीं है।

Ravi Shankar Prasad said- the postal department should aim to open 25 crore savings accounts | रवि शंकर प्रसाद ने कहा-डाक विभाग को 25 करोड़ बचत खाते खोलने का लक्ष्य लेकर चलना चाहिए

130 करोड़ की आबादी पर 3.05 करोड़ बीमा खातें स्वीकार्य नहीं है।

Highlightsडाक बचत खातों की संख्या मौजूदा 17 करोड़ से बढ़ाकर 25 करोड़ पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चलना चाहिए। राष्ट्रीय डाक सप्ताह समारोह में मंत्री ने डाक विभाग से डाक बीमा खाता बढ़ाने का भी आग्रह किया।

संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि डाक विभाग को आने वाले वर्षों में डाक बचत खातों की संख्या मौजूदा 17 करोड़ से बढ़ाकर 25 करोड़ पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि साथ ही उसे भारतीय डाक भुगतान बैंक से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए।

यहां राष्ट्रीय डाक सप्ताह समारोह में मंत्री ने डाक विभाग से डाक बीमा खाता बढ़ाने का भी आग्रह किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा कि 130 करोड़ की आबादी पर 3.05 करोड़ बीमा खातें स्वीकार्य नहीं है। प्रसाद ने डाक विभाग से वैश्विक कंपनियों के साथ भागीदारी करने का भी आग्रह किया और अगर कोई प्रशासनिक मुद्दे हैं, उसका सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान होना चाहिए।

उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच अनौपचारिक सफल सम्मेलन की पृष्ठभूमि में महाबलीपुरम के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए उस पर विशेष डाक टिकट तैयार करने पर काम करने को कहा। 

Web Title: Ravi Shankar Prasad said- the postal department should aim to open 25 crore savings accounts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे