कन्हैया कुमार की हार पर बोले रवि किशन- तुम देश के टुकड़े-टुकड़े कहकर कभी नहीं जीत पाओगे

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 24, 2019 01:50 PM2019-05-24T13:50:50+5:302019-05-24T13:53:26+5:30

रवि किशन ने समाचार एजेंसी एएनआई से  कहा, ''जब आप देश के टुकड़े-टुकड़े की बात करते हैं, आप लोगों का भरोसा नहीं जीत सकते हैं। देशद्रोही होकर और देश के खिलाफ बोलकर, स्थापित सरकार को गाली देकर आप कभी नहीं जीत पाएंगे।''

Ravi Kishan Jabs Kanhaiya Kumar Saying you will never win by saying desh ke tukde-tukde honge | कन्हैया कुमार की हार पर बोले रवि किशन- तुम देश के टुकड़े-टुकड़े कहकर कभी नहीं जीत पाओगे

यूपी के गोरखपुर से जीत दर्ज करने वाले बीजेपी के रवि किशन ने बेगुसराय से हारने वाले सीपीआई के कन्हैया कुमार पर निशाना साधा है। (फोटो- एएनआई)

Highlightsलोकसभा चुनाव में बिहार के बेगुसराय से चुनाव हारने वाले सीपीआई के कन्हैया कुमार के खिलाफ गोरखपुर से जीत दर्ज करने वाले बीजेपी के रवि किशन ने बयान दिया है।रवि किशन ने कहा कि जो लोग देश के टुकड़े-टुकड़े होने की बात करते हैं, वे जनता का भरोसा कभी नहीं जीत सकते हैं।

लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुत से जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसकी अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के खेमे में खुशी और जश्न का माहौल है। इसी के साथ विपक्षियों की हार पर भी तंज कसे जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से चुनाव जीतने के बाद बीजेपी उम्मीदवार और अभिनेता रवि किशन ने बिहार के बेगुसराय से चुनाव हारे कन्हैया कुमार की हार पर बयान दिया है। रविकिशन ने कहा कि जो लोग देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करते हैं वे कभी चुनाव नहीं जीत सकते हैं। 

रवि किशन ने समाचार एजेंसी एएनआई से  कहा, ''जब आप देश के टुकड़े-टुकड़े की बात करते हैं, आप लोगों का भरोसा नहीं जीत सकते हैं। देशद्रोही होकर और देश के खिलाफ बोलकर, स्थापित सरकार को गाली देकर आप कभी नहीं जीत पाएंगे।''

बता दें कि 2016 में एक वीडियो सामने आया था जिसमें जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुछ छात्र कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगाते हुए देखे जा रहे थे। उस घटना के बाद से कन्हैया कुमार लोगों के निशाने पर आ गए थे। 

वहीं, 2014 के आम चुनाव में रवि किशन ने यूपी के जौनपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और तब उन्हें हार नसीब हुई थी। दो साल पहले रवि किशन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। 

1998 से लगातार पांच बार योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद रहे लेकिन पिछले वर्ष उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रवीण कुमार निषाद ने यह सीट बीजेपी से हथिया ली थी।

2017 में योगी आदित्यनाथ के यूपी का सीएम बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी। रवि किशन ने अपने प्रतिद्वंदी सपा के रामभुआल निषाद को तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया। वहीं, बेगुसराय में बीजेपी के गिरिराज सिंह ने सीपीआई के कन्हैया कुमार को वोटों के भारी अंतर से हराया।

Web Title: Ravi Kishan Jabs Kanhaiya Kumar Saying you will never win by saying desh ke tukde-tukde honge