लाइव न्यूज़ :

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को बड़ी राहत, विधानसभा स्पीकर के नोटिस पर रोक

By एस पी सिन्हा | Updated: December 17, 2020 21:00 IST

भाजपा नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की कार्रवाई सही नहीं है.

Open in App
ठळक मुद्देझारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने 14 सालों बाद बीजेपी में घर वापसी की थी.बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम के कुल तीन विधायक थे. सन् 2000 में झाऱखंड राज्य बनने के बाद एनडीए सरकार में बाबूलाल ने राज्य में सरकार बनाई थी.

रांचीः झारखंड हाईकोर्ट से भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने बाबूलाल से जुडे़ दलबदल मामले में विधानसभा अध्यक्ष की ओर से चलाई जा रही कार्रवाई पर रोक लगा दी है.

आज इस मामले में सुनवाई के बाद मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ रवि रंजन एवं न्यायमूर्ति एसएन प्रसाद की खंडपीठ ने हेमंत सोरेन सरकार को नोटिस जारी करने के बाद सुनवाई की अगली तारीख 13 जनवरी, 2021 मुकर्रर कर दी. आज की सुनवाई के दौरान अदालत ने विधानसभा अध्यक्ष और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. 

यहां उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ रवि रंजन एवं न्यायमूर्ति एसएन प्रसाद की अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुनाने के लिए आज की तिथि निर्धारित की थी. इससे पूर्व भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और बिरेंची नारायण की ओर से दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई थी.

करीब 3 घंटे तक बहस के बाद खंडपीठ ने आदेश सुरक्षित रख लिया था

बुधवार को इस मामले में करीब 3 घंटे तक बहस के बाद खंडपीठ ने आदेश सुरक्षित रख लिया था. मंगलवार को इस मामले में बाबूलाल मरांडी और भाजपा की याचिका पर एक साथ सुनवाई हुई थी. सुनवाई के दौरान विधानसभा की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन, चुनाव आयोग की ओर से आकाशदीप कुमार और भाजपा की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता आर वेंकटरमन और बाबूलाल मरांडी के तरफ से अधिवक्ता आरएन सहाय ने अपना अपना पक्ष रखा था.

बाबूलाल मरांडी के अधिवक्ता की ओर से विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दलबदल पर लिए गए संज्ञान को गलत बताते हुए संज्ञान निरस्त करने के पक्ष में दलीलें दी गई थी. इस महत्वपूर्ण याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में लगभग 3 घंटे से ज्यादा देर तक सुनवाई चली थी.

दल बदल के मामले में लिए गए संज्ञान के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था

बाबूलाल मरांडी की ओर से दायर मूल याचिका में झारखंड विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष की ओर से उनके दल बदल के मामले में लिए गए संज्ञान के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. दरअसल, बाबूलाल मरांडी की ओर से दलबदल मामले में विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर नोटिस जारी किया गया था. विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस की वैधता पर बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठाये थे. उनका कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष इस तरह के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी नहीं कर सकते हैं.

दूसरी तरफ, सरकार का कहना है कि विधानसभा के रूल्स में विधानसभा अध्यक्ष को इसका अधिकार है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा के सदस्य बने बाबूलाल मरांडी ने बाद में अपनी पार्टी का विलय भारतीय जनता पार्टी में कर दिया. भाजपा के विधायकों ने उन्हें अपना नेता चुना. मुख्य विपक्षी पार्टी के विधायक दल के नेता के रूप में उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की मान्यता देने का आग्रह भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष से किया.

विधानसभा अध्यक्ष ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता नहीं दी और इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए तत्कालीन झाविमो प्रमुख के साथ-साथ उनकी पार्टी के दो विधायकों बंधु तिर्की और प्रदीप यादव को नोटिस जारी कर अपनी कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा. बाबूलाल मरांडी झारखंड हाइकोर्ट पहुंच गये और विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस जारी करने के अधिकार को चुनौती दे डाली. इसी मामले में हाइकोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी किया है.

टॅग्स :झारखंडबाबूलाल मरांडीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)झारखंड मुक्ति मोर्चाकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत