लाइव न्यूज़ :

Rampur News: आजम खां के बाद पुत्र अब्दुल्ला की जाएगी विधायकी!, 15 साल पुराने मामले कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा, जानें मामला

By भाषा | Published: February 14, 2023 5:05 PM

Rampur News Azam Khan Abdullah Azam: उप्र में मुख्य विपक्षी दल का प्रमुख मुस्लिम चेहरा आजम खान 1980 से नौ बार रामपुर सदर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा के आकाश सक्सेना ने खान के करीबी असीम रजा को हराया था। अक्टूबर 2022 में आजम खान को सदन से अयोग्य घोषित करने की घोषणा की थी।अदालत ने अभद्र भाषा के मामले में तीन साल की जेल की सजा सुनाई थी।

Rampur News Azam Khan Abdullah Azam: उत्तर प्रदेश विधानसभा के अधिकारियों ने कहा कि वे समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को 15 साल पुराने मामले में दो साल कैद की सजा सुनाने वाले मुरादाबाद अदालत के फैसले की प्रति का इंतजार कर रहे हैं, जिसके आधार पर स्वार सीट रिक्त घोषित करने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, फैसले के बारे में जानकारी मिलने के बाद (अब्दुल्लाह आजम की स्वार सीट के लिए) रिक्त की घोषणा के संबंध में फैसला किया जाएगा।’’ अगर अब्दुल्ला आज़म को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया जाता है, तो वह अपने पिता आज़म खान की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे, जिन्हें अक्टूबर 2022 में भी अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

जनप्रतिनिधित्व अधिनियम कहता है कि दो साल या उससे अधिक की सजा पाने वाले किसी भी व्यक्ति को ‘‘ऐसी सजा की तारीख से’’ अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और जेल में समय बिताने के बाद छह साल के लिए अयोग्यता बरकरार रहेगी। कानून के जानकारों के मुताबिक, पिता-पुत्र की जोड़ी के पास उच्च न्यायालय में अपील करने के लिए 60 दिनों का समय होगा।

मुरादाबाद की एक विशेष अदालत ने सोमवार को 15 साल पुराने मामले में सपा महासचिव आजम खान और उनके विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम को दो साल की सजा सुनाई थी । हालांकि बचाव पक्ष के अधिवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बताया कि अदालत में जमानत की अर्जी लगाई थी, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने आजम खान और अब्दुल्ला आजम को जमानत दे दी थी।

जिला शासकीय अधिवक्ता (अपराध) नितिन गुप्ता ने बताया था कि जांच के दौरान पुलिस से हुए विवाद में आजम खान समेत नौ लोगों के खिलाफ दर्ज एक मामले में यहां की सांसद-विधायक अदालत की न्‍यायाधीश स्मिता गोस्वामी ने सोमवार को आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो-दो साल की सजा सुनायी थी और उनपर तीन-तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 31 दिसंबर 2007 की रात उत्तर प्रदेश के रामपुर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप सेंटर पर आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने लगातार वाहनों की गहन तलाशी अभियान चलाया हुआ था। इसी क्रम में 29 जनवरी 2008 को आजम खान जांच के दौरान अपना काफिला रोके जाने को लेकर हो गये।

इसके बाद वह हरिद्वार राजमार्ग पर धरने पर बैठ गए और हंगामा किया। पुलिस ने आरोप लगाया था कि आसपास के जिलों से भी सपा नेता के समर्थन में मौके पर काफी लोग पहुंच गए थे, जिससे हरिद्वार मार्ग पर जाम लग गया और यातायात व्यवस्था ठप हो गई थी।

इस मामले को लेकर छजलैट पुलिस ने आजम खान समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, तब से लेकर अभी तक मामले की सुनवाई चल रही थी। अब्‍दुल्‍ला आजम खान पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव में रामपुर जिले के स्वार विधानसभा क्षेत्र से उप्र विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

टॅग्स :आज़म खानरामपुरउत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथसमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टBadaun-Delhi road accident: ट्रैक्टर-ट्राली-लोडर और कार में टक्कर?, दीपावली मनाने घर आ रहे 6 लोगों की भीषण हादसे में मौत, पांच लोग घायल

भारतUP Assembly Bypolls: 9 सीट, 90 प्रत्याशी, 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना?, जानें 2022 परिणाम, अभी क्या है समीकरण

भारतAyodhya Deepotsav 2024: अलौकिक अयोध्या?, पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा-500 वर्षों के बाद पावन घड़ी रामभक्तों के अनगिनत बलिदान और अनवरत त्याग-तपस्या के बाद...

भारतAyodhya Deepotsav 2024: 2512585 लाख दीये?, दीपोत्सव समारोह के दौरान 2 नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो

भारतVIDEO: 25 लाख दीये से जगमग अयोध्या?, राम की पैड़ी पर दीपोत्सव पर्व, देखें मनोहारी वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतएक राष्ट्र एक चुनाव, समान नागरिक संहिता जल्द: एकता दिवस पर बोले प्रधानमंत्री मोदी

भारतBihar RCP Singh Aap Sab Ki Awaaz: भाजपा से टूटा नाता?, पीके की राह पर आरसीपी सिंह, विधानसभा 2025 में लड़ेंगे 243 सीट पर चुनाव

भारतWATCH: प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान से लगी सरक्रीक सीमा पर जवानों के साथ मनाई दिवाली, मुंह कराया मीठा

भारतDelhi AAP-BJP: करतार सिंह तंवर भाजपा में और ब्रह्म सिंह तंवर आप में?, छतरपुर सीट पर करेंगे मुकाबला!

भारतDiwali 2024: भारतीय और चीनी सैनिकों ने एक-दूसरे को मिठाई?, सहमति से संबंधों में मधुरता, देखें तस्वीरें