लाइव न्यूज़ :

राष्ट्रपति कोविंद ने भगवान जगन्नाथ के इस उत्सव पर किए 10 और 1000 रुपए के स्मृति सिक्के जारी 

By भाषा | Updated: March 18, 2018 19:51 IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि पुरी हिन्दुओं के चार धामों में से एक है जहां की यात्रा आदि शंकराचार्य, रामानुज, चैतन्य और गुरू नानक जैसे संतों और धार्मिक नेताओं ने की थी और भगवान जगन्नाथ की सेवा करने के लिए अपने मठ स्थापित किए।

Open in App

पुरी, 18 मार्च: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भगवान जगन्नाथ नबकलेबर उत्सव के मौके पर रविवार को 10 रुपये और 1000 रुपये के स्मृति सिक्के जारी किए। ओडिशा की यात्रा कर रहे कोविंद ने यहां राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के शताब्दी समारोह के दौरान सिक्के जारी किए। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने तीर्थ नगरी पुरी को विद्या नगरी करार दिया क्योंकि प्राचीन काल से इसका संबंध ज्ञान और विज्ञान से है।

उन्होंने कहा कि पुरी हिन्दुओं के चार धामों में से एक है जहां की यात्रा आदि शंकराचार्य, रामानुज, चैतन्य और गुरू नानक जैसे संतों और धार्मिक नेताओं ने की थी और भगवान जगन्नाथ की सेवा करने के लिए अपने मठ स्थापित किए।

उन्होंने कहा, 'पुरी को भारत के पूर्वी क्षेत्र का काशी भी कहा जाता है। आदि शंकराचार्य ने अपनी पीठ स्थापित करने के लिए पुरी को चुना। रामानुजाचार्य, माधवाचार्य और निम्बार्काचार्य ने यहां की यात्रा की थी। ऐसा बताया जाता है कि गुरू नानक, संत कबीर और चैतन्य महाप्रभु ने भी यहां की यात्राएं की थी। पुरी विभिन्न विचारधाराओं और धर्म के मानने वालों का समन्वित स्थान है।' 

भगवान जगन्नाथ मंदिर को कला एवं संस्कृति का केंद्र बताते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीयों के दिलों में भगवान की रथ यात्रा के लिए अहम स्थान है।

उन्होंने कहा, 'मैं रथ यात्रा की परंपरा से प्रभावित हूं जब भगवान जगन्नाथ भक्तों के लिए मंदिर से बाहर आते हैं। जाति और धर्म की परवाह किए बिना सभी भक्त कार्यक्रम के गवाह बनते हैं और हिस्सा लेते हैं। यह उत्सव समानता, शांति, सद्भाव, प्रगति, सार्वभौमिक भाईचारे के मूल्यों को मजबूती देता है। यह श्रम के मूल्यों और रचियता के महत्व को भी बताता है क्योंकि गजपति महाराज उत्सव के दौरान रथ को खींचता है।' 

संस्कृत की अहमियत को स्वीकार करते हुए कोविंद ने कहा कि आदि शंकराचार्य का ताल्लुक केरल से था और उनकी मातृ भाषा मलयालम थी, लेकिन उन्होंने संस्कृत सीखी और उन्होंने देश के चार धामों पर उत्तराखंड, पुरी, द्वारका और रामेश्वरम में चार पीठों की स्थापना की।

राष्ट्रपति ने कहा कि उनके पिता ने नौ अक्तूबर1947 को पुरी मंदिर में दर्शन किए थे, तब वह आठ- नौ साल के थे। प्रथम महिला सविता कोविंद, ओडिशा के राज्यपाल एससी जमीर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जुआल ओराम, ओडिशा के उच्च शिक्षा मंत्री अनंत दास समेत अन्य ने समारोह में हिस्सा लिया। इससे पहले राष्ट्रपति ने12 वीं सदी के भगवान जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए थे।

टॅग्स :रामनाथ कोविंदभारत के राष्ट्रपति
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआरएसएस विजयादशमी रैलीः अमेरिका को व्यापार करना है?, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा-स्वदेशी और स्वावलंबन का कोई विकल्प नहीं, बढ़-चढ़कर अपनाएं युवा पीढ़ी

भारतराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघः विजयादशमी समारोह में मुख्य अतिथि होंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आरएसएस ने ‘एक्स’ पर किया पोस्ट

पूजा पाठक्या है ‘World Peace Centre’?, 2 मार्च को होने जा रहा उद्घाटन, आचार्य लोकेश के नेतृत्व में विश्व शांति का नया युग!

भारतOne Nation One Election Bill: प्रियंका गांधी, मनीष तिवारी, कल्याण बनर्जी और श्रीकांत शिंदे होंगे मेंबर?, वन नेशन-वन इलेक्शन पर बनने वाली JPC में शामिल...

भारतOne Nation One Election Bill: ‘एक देश, एक चुनाव’ में लोकतांत्रिक पेंच भी हैं?, कम खर्च में लोकतांत्रिक अनुष्ठान को संपन्न

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत