राम विलास पासवान की दिल्ली के अस्पताल में देर रात हुई हार्ट सर्जरी, बेटे चिराग का ट्वीट- करना पड़ सकता है एक और ऑपरेशन

By स्वाति सिंह | Published: October 4, 2020 09:43 AM2020-10-04T09:43:36+5:302020-10-04T09:53:11+5:30

एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि पिछले कई दिनो से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कल शाम अचानक उत्पन हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा।

Ram Vilas Paswan's heart surgery done late last night in Delhi hospital, Chirag have to do the operation again after a few days | राम विलास पासवान की दिल्ली के अस्पताल में देर रात हुई हार्ट सर्जरी, बेटे चिराग का ट्वीट- करना पड़ सकता है एक और ऑपरेशन

एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि पिछले कई दिनो से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Highlightsरामविलास पासवान की देर रात हार्ट सर्जरी की गई। दिल्ली के एक अस्पताल में उनकी हार्ट सर्जरी हुई।

नई दिल्ली: बीते कई दिनों से बीमार चल रहे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की देर रात हार्ट सर्जरी की गई। इस बात की जानकारी जमुई सांसद और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने खुद ट्वीट कर दी है। दिल्ली के एक अस्पताल में उनकी हार्ट सर्जरी हुई। एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि पिछले कई दिनो से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कल शाम अचानक उत्पन हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा। 

चिराग पासवान ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सम्भवतः कुछ हफ्तों के बाद उनके पिता का एक और ऑपरेशन करना पड़े। चिराग ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद। 

पटना और दिल्ली में कई दौर की चली बैठकों के बाद आज एनडीए की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग की घोषणा की जा सकती है। बीजेपी के बिहार में चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़नवीस की शनिवार देर रात तक जेडीयू के साथ बैठक हुई। 

बैठक में बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव भी शामिल थे। फड़नवीस शनिवार को ही पटना लौटे हैं। बैठक में साल 2010 और 2015 में जीती हुई सीटें को आधार बनाकर विमर्श किया गया।  

इससे एक दिन पहले शुक्रवार को बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा के लिए वे दिल्ली पहुंचे थे। माना जा रहा है कि करीब सवा दो सौ सीटों पर सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है और बचे हुए डेढ़ दर्जन सीटों पर भी बात लगभग पक्की हो गई है।

Web Title: Ram Vilas Paswan's heart surgery done late last night in Delhi hospital, Chirag have to do the operation again after a few days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे