Ram Mandir: "अगर हम हिंदू विरोधी हैं तो क्या इस देश में केवल नरेंद्र मोदी ही हिंदू हैं", अधीर चौधरी ने निमंत्रण विवाद पर बोला हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 19, 2024 06:56 AM2024-01-19T06:56:45+5:302024-01-19T06:59:13+5:30

अधीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर को लेकर भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह अपने "राजनीतिक मकसद" के लिए राम के नाम का इस्तेमाल करके उनका "अपमान" कर रही है।

Ram Mandir: "If Shankaracharyas are being called anti-Hindu, then is only PM Modi a Hindu", Adhir Chaudhary attacked the invitation controversy | Ram Mandir: "अगर हम हिंदू विरोधी हैं तो क्या इस देश में केवल नरेंद्र मोदी ही हिंदू हैं", अधीर चौधरी ने निमंत्रण विवाद पर बोला हमला

फाइल फोटो

Highlightsअधीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर को लेकर भाजपा पर लगाया बेहद तीखा आरोप अधीर ने पीएम मोदी को घेरते हुए पूछा क्या "वह देश में एकमात्र हिंदू हैं"उन्होंने कहा कि अगर हमें हिंदू विरोधी कहा जा रहा है तो फिर शंकराचार्यों को क्या कहा जाएगा?

कोलकाता:कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अपने "राजनीतिक मकसद" के लिए 22 जनवरी को भगवान राम के नाम का इस्तेमाल करके उनका "अपमान" कर रही है।

कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल घटक दलों द्वारा 22 जनवरी के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने के फैसले के कारण राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है।

अधीर रंजन चौधरी ने अपने तीखे व्यंग्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या "वह देश में एकमात्र हिंदू हैं।"

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अधीर रंजन चौधर ने कहा, "अगर राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने के लिए हमें हिंदू विरोधी कहा जा रहा है तो फिर शंकराचार्यों को क्या कहा जाएगा? क्या पूरे देश में केवल पीएम मोदी ही बचे हैं जो हिंदू हैं।?"

बंगाल कांग्रेस के प्रमुख ने कहा, "भाजपा अपने राजनीतिक मकसद के लिए भगवान राम के नाम का इस्तेमाल कर उनका अपमान कर रही है।"

मालूम हो कि सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और कांग्रेस के कई बड़े नेता मसलन मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी पहले ही राम मंदिर समारोह का निमंत्रण ठुकरा चुके हैं।

उनके अलावा समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस महीने की शुरुआत में निमंत्रण को यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि वह बाद में अपने परिवार के साथ मंदिर जाएंगे।

Web Title: Ram Mandir: "If Shankaracharyas are being called anti-Hindu, then is only PM Modi a Hindu", Adhir Chaudhary attacked the invitation controversy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे