Ram Mandir Ayodhya: "ऐसा लग रहा है श्रीराम का वनवास आज खत्म हो गया, कलयुग पर त्रेता की छाया पड़ रही है", जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 22, 2024 12:04 PM2024-01-22T12:04:06+5:302024-01-22T12:08:34+5:30

राम मंदिर समारोह को लेकर रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि आज कलयुग पर त्रेता युग की छाया पड़ रही है। ऐसा लग रहा है कि भगवान राम 'वनवास' से अयोध्या लौट रहे हैं।"

Ram Mandir Ayodhya: "It seems that Shri Ram's exile has ended today, the shadow of Treta Yug is falling on Kalyug", said Jagadguru Rambhadracharya | Ram Mandir Ayodhya: "ऐसा लग रहा है श्रीराम का वनवास आज खत्म हो गया, कलयुग पर त्रेता की छाया पड़ रही है", जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा

Ram Mandir Ayodhya: "ऐसा लग रहा है श्रीराम का वनवास आज खत्म हो गया, कलयुग पर त्रेता की छाया पड़ रही है", जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा

Highlightsरामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि आज कलयुग पर त्रेता युग की छाया पड़ रही हैउन्होंने कहा कि अयोध्या में आज ऐसा लग रहा है मानो श्रीराम 'वनवास' से वापस लौट रहे हैंवहीं रामदेव ने कहा कि आज लग रहा है कि भारत में राम राज्य की एक नई शुरुआत हो रही है

अयोध्याअयोध्या के राम मंदिर में रामलला के शुभ प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भारत एवं विश्व में रहने वाले सभी 'सनातनियों' को शुभकामना देते हुए कहा कि आज का दिन पावन है, लोग भगवान राम के मूल्यों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार रामभद्राचार्य महाराज ने कहा, "मैं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सनातन धर्म के सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। मैं चाहता हूं कि हर कोई भगवान राम की विशेषताओं को अपने जीवन और व्यवहार में अपनाए। आज कलयुग पर त्रेता युग की छाया पड़ रही है। ऐसा लग रहा है कि भगवान राम 'वनवास' से अयोध्या लौट रहे हैं।"

जगद्गुरु ने राम मंदिर के भव्य समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने वालों के बारे में कहा, "मैं उन लोगों पर अधिक टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। ऐसे लोगों के लिए केवल 'विनाश काले विपरीत बुद्धि' ही कहा जा सकता है।"

रामभद्रातार्य के अलावा योग गुरु रामदेव ने मंदिर समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह देश में राम राज्य की एक नई शुरुआत है।

उन्होंने कहा, "हम यहां तब आए जब रामलला टेंट में थे। आज उनका भव्य मंदिर बन रहा है। आज सनातन का एक नया इतिहास रचा जा रहा है। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ देश में 'राम राज्य' की एक नई शुरुआत हो रही है।"

मालूम हो कि मंदिर समारोह में में अतिथियों का पहुंचना जारी है और उत्तर प्रदेश प्रशासन ने इस मेगा इंवेट के लिए खास सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गये हैं। पीएम मोदी के पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे और कार्यक्रम में पहुंचे लोगों से मुलाकात की। इनके अलावा समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल  सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति देखी जाएगी।

मंदिर अधिकारियों के अनुसार, सेना के हेलीकॉप्टर अयोध्या में फूलों की वर्षा करेंगे और प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर राम जन्मभूमि मंदिर में आरती के समय 30 कलाकार मंदिर परिसर में विभिन्न भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाएंगे। ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के सभी प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। समारोह में विभिन्न आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधियों सहित सभी क्षेत्रों के लोग भी शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इस विशिष्ट सभा को संबोधित करेंगे।

Web Title: Ram Mandir Ayodhya: "It seems that Shri Ram's exile has ended today, the shadow of Treta Yug is falling on Kalyug", said Jagadguru Rambhadracharya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे