Ram Mandir Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा के बाद 'हनुमान' ने किए 'रामलला' के दर्शन, सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भी हैरान

By आकाश चौरसिया | Published: January 24, 2024 10:24 AM2024-01-24T10:24:14+5:302024-01-24T10:42:34+5:30

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित 'रामलला' मंदिर में बुधवार सुबह अचानक से एक बन्दर गर्भगृह की ओर पहुंच गया। इसके साथ ही उसने शांतभाव से प्रभु राम के दर्शन किए। फिर क्या था जिसने देखा वो चौंक गया। इस दृश्य को देखकर वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने कहा मानों ऐसा लगा कि मानो स्वयं हनुमान जी रामलला के दर्शन करने आये हों।

Ram Mandir Ayodhya after consecration Lord Hanuman appeared the deploy security personnel surprised | Ram Mandir Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा के बाद 'हनुमान' ने किए 'रामलला' के दर्शन, सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भी हैरान

Ram Mandir Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा के बाद 'हनुमान' ने किए 'रामलला' के दर्शन, सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भी हैरान

Highlightsप्रभु राम के स्वयं हनुमान जी ने किए दर्शनबुधवार सुबह 5:50 बजे एक बन्दर अचानक से गर्भगृह पहुंचालेकिन खास बात यह रही कि उसने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। असल में बुधवार सुबह 5:50 बजे एक बन्दर अचानक से गर्भगृह पहुंच गया। इसके बाद वो प्रभु राम की मूर्ति राम के पास दर्शन कर निकल गया। इस दौरान तैनात सुरक्षा कर्मी हरकरत में आएं और वे बन्दर की ओर यह सोच कर भागे कि कहीं यह बन्दर उत्सव मूर्ति को जमीन पर न गिरा दे। लेकिन, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अनुसार, जैसे ही पुलिसकर्मी बन्दर की ओर दौड़े, वैसे ही वह शांतभाव से भागते हुए उत्तरी द्वार की ओर गया।

 

फिर वह द्वार बंद होने के कारण पूर्व दिशा की ओर बढ़ा और श्रद्धालुओं के बीच में से होता हुआ गया, लेकिन अच्छी बात यह रही कि बन्दर ने बिना किसी को नुकसान पहुंचाए पूर्वी द्वार से बाहर निकल गया। 

इस पूरे वाक्ये पर तैनात सुरक्षाकर्मी कहते हैं कि ये हमारे लिए ऐसा ही है, मानो स्वयं हनुमान जी रामलला के दर्शन करने आये हों। बताते चले कि बीती 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रभु राम की मूर्ति गर्भगृह में स्थापित की गई। इस अवसर में देश भर से अपने-अपने क्षेत्र के महान कलाकार भी पहुंचेथे। ऐसा बताया गया है कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान करीब 7500 से ज्यादा गणमान्य पधारे। 

Web Title: Ram Mandir Ayodhya after consecration Lord Hanuman appeared the deploy security personnel surprised

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे