राम जन्मभूमि विवादः भाजपा सांसद ने कहा- कोर्ट ने ‘हमारे पक्ष में’ फैसला इसलिए दिया क्योंकि केंद्र में हमारी सरकार

By भाषा | Published: November 15, 2019 07:58 PM2019-11-15T19:58:47+5:302019-11-15T19:58:47+5:30

शुक्रवार को सांसद के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भरूच कांग्रेस अध्यक्ष परिमल सिंह राणा ने वसावा को आड़े हाथ लेते हुए उनसे माफी की मांग की। राणा ने संवाददाताओं से कहा, “यह दावा कर कि फैसला इसलिए दिया क्योंकि केंद्र में भाजपा है, क्या वसावा सांप्रदायिक तनाव भड़काना चाहते थे? हम उनके बयान की निंदा करते हैं और उनसे माफी की मांग करते हैं।”

Ram Janmabhoomi dispute: BJP MP said- The court gave the decision in our favor because our government at the center | राम जन्मभूमि विवादः भाजपा सांसद ने कहा- कोर्ट ने ‘हमारे पक्ष में’ फैसला इसलिए दिया क्योंकि केंद्र में हमारी सरकार

आप इसकी कल्पना कर सकते हैं कि यदि भाजपा उत्तर प्रदेश और केंद्र में सत्ता में नहीं होती तो क्या स्थिति होती।

Highlightsवसावा ने विवाद को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि वह केवल यह रेखांकित कर रहे थे।फैसले के बाद भाजपा ने किस तरह से कानून व्यवस्था की स्थिति संभाली।

गुजरात के भरुच से भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने गुरुवार को दावा किया कि राम जन्मभूमि विवाद मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने ‘हमारे पक्ष में’ फैसला इसलिए दिया क्योंकि केंद्र में भाजपा की सरकार है।

कांग्रेस ने इसकी निंदा की है और वसावा से माफी मांगने को कहा है। कांग्रेस ने वसावा पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया है। हालांकि वसावा ने बाद में कहा कि वह केवल यह रेखांकित कर रहे थे कि नौ नवंबर को सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद भाजपा सरकार (केंद्र में) किस तरह कानून व्यवस्था को संभालने में सफल रही।

भरुच में गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए वसावा ने कहा, “राम जन्मभूमि मुद्दा बहुत पुराना था। इतने साल गुजर गए। यहां तक की भारत की स्वतंत्रता के पहले से राम जन्मभूमि आंदोलन चल रहा था। बहुत से लोग शहीद हुए और बहुत सारे लोगों ने (विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण को लेकर) आंदोलन में भाग लिया। ” जनसभा को संबोधित करते हुए वसावा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय को हमारे पक्ष में ही फैसला देना था क्योंकि केंद्र में भाजपा की सरकार है।

शुक्रवार को सांसद के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भरूच कांग्रेस अध्यक्ष परिमल सिंह राणा ने वसावा को आड़े हाथ लेते हुए उनसे माफी की मांग की। राणा ने संवाददाताओं से कहा, “यह दावा कर कि फैसला इसलिए दिया क्योंकि केंद्र में भाजपा है, क्या वसावा सांप्रदायिक तनाव भड़काना चाहते थे? हम उनके बयान की निंदा करते हैं और उनसे माफी की मांग करते हैं।”

बाद में शुक्रवार को वसावा ने विवाद को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि वह केवल यह रेखांकित कर रहे थे फैसले के बाद भाजपा ने किस तरह से कानून व्यवस्था की स्थिति संभाली। उन्होंने कहा “आप इसकी कल्पना कर सकते हैं कि यदि भाजपा उत्तर प्रदेश और केंद्र में सत्ता में नहीं होती तो क्या स्थिति होती। कई स्थानों पर हिंसा भड़क सकती थी, लेकिन जबसे भाजपा सत्ता में है ऐसी कोई घटना नहीं हुई। भाजपा की सरकार होने के कारण फैसला आने के बाद वातावरण शांतिपूर्ण रहा।” 

Web Title: Ram Janmabhoomi dispute: BJP MP said- The court gave the decision in our favor because our government at the center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे