यूपी में महिलाओं के लिए अगले दो दिनों तक फ्री बस सेवा, जानें सीएम योगी ने त्योहार के मद्देनजर और क्या दिशा-निर्देश जारी किए?

By अनिल शर्मा | Published: August 29, 2023 12:07 PM2023-08-29T12:07:47+5:302023-08-29T12:07:47+5:30

सीएम योगी ने कहा कि किसी भी जिले में बिजली कटौती न हो।

rakshabandhan free bus service for women in UP for the next two days cm yogi | यूपी में महिलाओं के लिए अगले दो दिनों तक फ्री बस सेवा, जानें सीएम योगी ने त्योहार के मद्देनजर और क्या दिशा-निर्देश जारी किए?

फाइल फोटो।

Highlights29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक महिलाओ के लिए बस सेवा फ्री रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि माताओं और बहनों की सुरक्षा को लेकर सख्त इंतजाम किए जाएं।बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रशासन सिर्फ परंपरागत जुलूस व शोभायात्रा को ही अनुमति दें।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर महिलाओं के लिए आज रात्रि 12 बजे से अगले दो दिनों तक फ्री बस सेवा की घोषणा की है। दूर-दराज रह रहीं बहनें भाइयों को राखी बांधने के लिए बस में बिल्कुल फ्री यात्रा कर सकेंगी। 

मुख्यमंत्री ने एक्स (ट्विटर) पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा- भाई-बहन के स्नेह के पावन प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के सुअवसर पर उ.प्र. में सभी माताओं, बहनों व बेटियों के लिए 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक उ.प्र. की सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। मातृशक्ति को स्नेह पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं!

मुख्यमंत्री योगी ने आगामी त्योहार को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर कई दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने सोमवार को पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि माताओं और बहनों की सुरक्षा को लेकर सख्त इंतजाम किए जाएं और शोहदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रशासन सिर्फ परंपरागत जुलूस व शोभायात्रा को ही अनुमति दें और शोभायात्रा में हथियारों का प्रदर्शन न हो। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि किसी भी जिले में बिजली कटौती न हो। बकौल सीएम- सीएम योगी ने कहा, 'राज्य में त्योहार उत्साह और हर्ष के साथ मनाया जाए प्रशासन यह प्रयास करे।'

Web Title: rakshabandhan free bus service for women in UP for the next two days cm yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे