Rakesh Jhunjhunwala: मैंने आज अपना भाई खो दिया..., स्मृति ईरानी ने राकेश झुनझुनवाला को दी श्रद्धांजलि

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 14, 2022 03:22 PM2022-08-14T15:22:16+5:302022-08-14T15:24:34+5:30

Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला आम निवेशकों के लिए आदर्श थे। उन्होंने 5,000 रुपये से अपनी यात्रा शुरू की और अरबपति बन गए।

Rakesh Jhunjhunwala I lost my brother today Smriti Irani pays tribute Rakesh Jhunjhunwala legend legacy graceful my gentle giant  | Rakesh Jhunjhunwala: मैंने आज अपना भाई खो दिया..., स्मृति ईरानी ने राकेश झुनझुनवाला को दी श्रद्धांजलि

झुनझुनवाला ने वास्तव में छोटे निवेशकों को सिखाया कि उन्हें अपना पैसा कहां निवेश करना है और इसे कैसे बढ़ाना है।

Highlightsभारत के ‘वॉरेन बफे’ कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अरबपति निवेशक, बीएसई का बादशाह बुलाते थे।अपनी मेहनत की कमाई का कुछ हिस्सा शेयर बाजार में लगाता है।

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने अपना भाई खो दिया है। भारत के ‘वॉरेन बफे’ कहे जाने वाले झुनझुनवाला का रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे। ईरानी ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने आज अपना भाई खो दिया...एक ऐसा रिश्ता जो बहुत लोगों को नहीं पता था।

वे उन्हें अरबपति निवेशक, बीएसई का बादशाह बुलाते थे...लेकिन वह हमेशा सपने देखने वाले व्यक्ति थे और रहेंगे।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिग्गज निवेशक दृढ़, करुण, शिष्ट और ‘‘मेरे बड़े भाई’’ थे। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘भैया हमेशा मुझे बोलते थे ‘अपन अपने दम पर जियेंगे’...और वह अपनी शर्तों पर जिए...राकेश झुनझुनवाला...महान शख्स, आपकी विरासत हमेशा रहेगी।’’

मुंबई के निवासियों ने कहा, आम निवेशकों के लिए आदर्श थे झुनझुनवाला

मुंबई के लोगों ने दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें आम निवेशक के लिए एक आदर्श करार दिया। भारत के ‘वारेन बफे’ कहे जाने वाले झुनझुनवाला का रविवार सुबह मुंबई में निधन हो गया। निवेशक मंदर कार्वे ने कहा, ''राकेश झुनझुनवाला आम निवेशकों के लिए आदर्श थे। उन्होंने 5,000 रुपये से अपनी यात्रा शुरू की और अरबपति बन गए।

पहले निवेशक मानते थे कि शेयर बाजार सट्टे के समान है, लेकिन बाजार के गहन अध्ययन के आधार पर निवेश करके उन्होंने इन धारणाओं को गलत साबित कर दिया।'' उन्होंने कहा कि झुनझुनवाला उस आम आदमी के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण थे, जो अपनी मेहनत की कमाई का कुछ हिस्सा शेयर बाजार में लगाता है।

वहीं, फोटोग्राफर रवींद्र भांगे ने कहा कि उन्होंने विशेष शेयर में निवेश करते समय झुनझुनवाला के सुझावों को देखा। भांगे ने कहा, ''मैं यह जानने के लिए उत्सुक रहता था कि उन्होंने किन शेयर में निवेश किया है।'' उन्होंने कहा, ''झुनझुनवाला ने वास्तव में छोटे निवेशकों को सिखाया कि उन्हें अपना पैसा कहां निवेश करना है और इसे कैसे बढ़ाना है।'' भांगे ने कहा, ''शेयर के चयन के उनके तरीके ने निवेश बढ़ाने में मेरी मदद की।''

Web Title: Rakesh Jhunjhunwala I lost my brother today Smriti Irani pays tribute Rakesh Jhunjhunwala legend legacy graceful my gentle giant 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे