Rajya Sabha polls: झामुमो और कांग्रेस के बीच राज्यसभा सीट को लेकर टकराव, 9 सदस्यीय कमेटी बनाई, शिबू सोरेन को बनाया गया अध्यक्ष 

By एस पी सिन्हा | Published: June 2, 2022 05:38 PM2022-06-02T17:38:00+5:302022-06-02T17:39:42+5:30

Rajya Sabha polls: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय के बीच हुई बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगी है.

Rajya Sabha polls 2022 JMM and Congress over seat 9-member committee Shibu Soren president jharkhand ranchi | Rajya Sabha polls: झामुमो और कांग्रेस के बीच राज्यसभा सीट को लेकर टकराव, 9 सदस्यीय कमेटी बनाई, शिबू सोरेन को बनाया गया अध्यक्ष 

अविनाश पांडेय ने बताया कि गठबंधन सरकार में समन्वय व संवाद को और बेहतर बनाने के लिए इस समन्वय समिति का गठन हुआ है.

Highlightsराजेश ठाकुर, आलमगीर आलम और कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की सदस्य होंगे.फागू बेसरा, महासचिव विनोद पांडेय और योगेंद्र महतो समिति में रहेंगे.राजद की ओर से मंत्री सत्यानंद भोक्ता समन्वय समिति के सदस्य होंगे.

Rajya Sabha polls:  झारखंड में राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार को लेकर सत्तारूढ़ दल झामुमो और कांग्रेस के बीच आई खायी को पाटने के लिए सरकार में तालमेल को बनाये रखने के लिए समन्वय समिति बनाई गई है. शिबू सोरेन को इसका अध्यक्ष बनाय गया है.

9 सदस्यीय कमेटी में झामुमो के पांच, कांग्रेस के तीन और राजद के एक सदस्य होंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय के बीच हुई बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगी है. समन्वय समिति में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की सदस्य होंगे.

वहीं, झामुमो की ओर से विधायक सरफराज अहमद, फागू बेसरा, महासचिव विनोद पांडेय और योगेंद्र महतो समिति में रहेंगे. जबकि राजद की ओर से मंत्री सत्यानंद भोक्ता समन्वय समिति के सदस्य होंगे. झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने बताया कि गठबंधन सरकार में समन्वय व संवाद को और बेहतर बनाने के लिए इस समन्वय समिति का गठन हुआ है.

यह समिति राज्य सरकार के द्वारा किए जाने वाले बोर्ड, निगम और राजनीतिक नियुक्तियों पर निर्णय और राज्य सरकार के जनहितैषी योजनाओं के चलाने व प्रचार-प्रसार की समीक्षा भी करेगी. साथ ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम प्रभावी तरीके से अमल हो इसका प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही समन्वय समिति की बैठक शिबू सोरेन की अध्यक्षता में होगी. इसमें मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे.

Web Title: Rajya Sabha polls 2022 JMM and Congress over seat 9-member committee Shibu Soren president jharkhand ranchi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे