Rajya Sabha polls: संभावित उम्मीदवारों की सूची लेकर दिल्ली पहुंचे सीएम बोम्मई, अमित शाह लगाएंगे मुहर, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 21, 2022 03:57 PM2022-05-21T15:57:33+5:302022-05-21T15:58:54+5:30

Rajya Sabha polls: कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीटों और राज्य विधानसभा की स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की दो-दो सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव क्रमश: 10 और 13 जून को होंगे।

Rajya Sabha polls 2022 CM Basavaraj Bommai consults amit shsh BJP leadership Legislative Council polls | Rajya Sabha polls: संभावित उम्मीदवारों की सूची लेकर दिल्ली पहुंचे सीएम बोम्मई, अमित शाह लगाएंगे मुहर, देखें लिस्ट

शाह की सलाह पर सिंह के साथ आज विस्तारपूर्वक बैठक हुई।

Highlightsकर्नाटक विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव तीन जून को होंगे। सीएम 10 दिनों से भी कम समय में दूसरी बार राष्ट्रीय राजधानी आए हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी अरुण सिंह से उम्मीदवारों की सूची पर विस्तारपूर्वक चर्चा की है।

Rajya Sabha polls: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि उन्होंने राज्य से राज्यसभा और विधान परिषद की सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों की सूची पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा की।

बोम्मई 10 दिनों से भी कम समय में दूसरी बार राष्ट्रीय राजधानी आए हैं। बोम्मई ने यह भी कहा कि उन्होंने कर्नाटक के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी अरुण सिंह से उम्मीदवारों की सूची पर विस्तारपूर्वक चर्चा की है। सिंह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि वह गृह मंत्री के किसी जरूरी काम में व्यस्त होने के कारण गत रात उनसे केवल फोन पर बातचीत कर पाए और शाह की सलाह पर सिंह के साथ आज विस्तारपूर्वक बैठक हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कल शाम को दिल्ली आया था। मेरी अमित शाह जी से मुलाकात करने की योजना थी। उनके किसी जरूरी काम में व्यस्त होने के कारण मैं बीती रात उनसे केवल फोन पर बात कर पाया । मैंने उनसे राज्य से राज्यसभा तथा विधान परिषद की सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों की सूची साझा की तथा उस पर चर्चा की।’’

बोम्मई ने कहा कि उन्होंने सिंह से मुलाकात की तथा उन्हें पार्टी की कोर समिति की बैठक के दौरान लिए निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘सिंह ने कहा है कि वह जल्द ही सूची पर फैसला लेंगे।’’ इस बीच, बोम्मई ने यह भी कहा कि वह आज बेंगलुरू लौटने के बाद राज्य में भारी बारिश के हालात की समीक्षा करेंगे।

गौरतलब है कि कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीटों और राज्य विधानसभा की स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की दो-दो सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव क्रमश: 10 और 13 जून को होंगे। कर्नाटक विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव तीन जून को होंगे। 

Web Title: Rajya Sabha polls 2022 CM Basavaraj Bommai consults amit shsh BJP leadership Legislative Council polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे