Rajya Sabha Election: "सब में बूता नहीं होता सरकार के खिलाफ खड़े होने का, भाजपा जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है", अखिलेश यादव ने क्रॉस वोटिंग की खबरों पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 27, 2024 01:28 PM2024-02-27T13:28:59+5:302024-02-27T13:45:53+5:30

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव के लिए हो रही वोटिंग में कथिततौर पर सपा विधायकों द्वारा की जा रही क्रॉस वोटिंग की खबरों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि हर किसी में सरकार के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत नहीं होती।

Rajya Sabha Election: "BJP can go to any extent to win, not everyone has the strength to stand against the government", Akhilesh Yadav said on the news of cross voting | Rajya Sabha Election: "सब में बूता नहीं होता सरकार के खिलाफ खड़े होने का, भाजपा जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है", अखिलेश यादव ने क्रॉस वोटिंग की खबरों पर कहा

फाइल फोटो

Highlightsअखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव में सपा विधायकों के क्रास वोटिंग की खबरों पर नाराजगी जताई सपा प्रमुख ने कहा कि हर किसी में सरकार के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत नहीं होतीअखिलेश यादव ने सपा के मुख्य सचेतक मनोज कुमार पांडे के इस्तीफा देने पर कहा

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए हो रही वोटिंग में कथिततौर पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग की खबरों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि हर किसी में सरकार के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत नहीं होती।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार अखिलेश यादव की ओर से यह प्रतिक्रिया समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज कुमार पांडे के राज्यसभा मतदान से पहले इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद आई। मनोज पांडे के इस्तीफा दिये जाने के बाद क्रॉस-वोटिंग की अटकलें में काफी तेजी से इजाफा हुआ है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर कहा, "हर किसी में सरकार के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत नहीं होती। हर किसी पर दबाव डाला जाता है, क्या कोई है, जो यह नहीं जानता है कि बीजेपी जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।"

इसके साथ ही पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि पार्टी ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, जो क्रास वोटिंग में संलिप्त पाए जाएंगे।

उन्होंने कहा, "बीजेपी ने चंडीगढ़ में हुए मेयर के चुनाव के दौरान भी बेईमान थी। जब यूपी की बात आती है तो बीजेपी वोट पाने के लिए सब कुछ करती है। सपा से जो लोग चले गए, उनमें सरकार के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत नहीं थी। ऐसे नेताओं के खिलाफ पार्टी सख्त कार्रवाई करेगी। हम चाहते हैं कि ऐसे लोगों को पार्टी से दूर रखा जाए।"

इस बीच, बीजेपी के सहयोगी ओपी राजभर ने पुष्टि की कि समाजवादी पार्टी की ओर से क्रॉस वोटिंग होगी।

उन्होंने कहा, "भाजपा के 8 उम्मीदवार जीतने जा रहे हैं। राजा भैया और हमारे सभी सहयोगी भाजपा के समर्थन में हैं। समाजवादी पार्टी के नेता खुले तौर पर भाजपा को वोट देने के लिए सहमत हैं। समाजवादी पार्टी की ओर से क्रॉस वोटिंग होगी। वे एनडीए का समर्थन करेंगे और 100 फीसदी क्रॉस वोटिंग होगी।''

वहीं बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सपा अपना घर ही ठीक नहीं रख पाई तो उसमें भाजपा का क्या कसूर है।

उन्होंने कहा, "आठ उम्मीदवार हैं और वे सभी राज्यसभा के लिए चुनकर दिल्ली जाएंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है। जो लोग डरे हुए हैं, उन्होंने दावा किया है कि भाजपा ने उनके नेताओं को खरीद लिया है। इसका मतलब है कि वे अपने घर को नहीं संभाल सके। समाजवादी पार्टी को ऐसा करना चाहिए दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने घर को देखें।''

सपा विधायक मनोज कुमार पांडे के सचेतक पद से इस्तीफे देने पर यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि मनोज पांडे हमेशा से सनातन धर्म के समर्थक रहे हैं। इसलिए वो भाजपा का साथ देंगे।

उन्होंने कहा, "मनोज पांडे हमेशा सनातन धर्म के पक्ष में बयान देते रहते हैं। वह तो शुरू से चाहते थे कि हर कोई अयोध्या जाए और रामलला का दर्शन करे। यही कारण है कि वह पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास दिखा रहे हैं और ऐसा निर्णय ले रहे हैं।"

Web Title: Rajya Sabha Election: "BJP can go to any extent to win, not everyone has the strength to stand against the government", Akhilesh Yadav said on the news of cross voting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे