राज्यसभा चुनाव: 7 केंद्रीय मंत्री समेत 33 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, 23 मार्च को बाकी सीटों पर वोटिंग

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 16, 2018 02:51 AM2018-03-16T02:51:14+5:302018-03-16T02:51:14+5:30

राज्यसभा चुनाव के लिए हाल ही में बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे नें चुनाव से पहले  7 केंद्रीय मंत्री समेत 33 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

rajya sabha election 2018-out of 58 candidates 33 elected unopposed | राज्यसभा चुनाव: 7 केंद्रीय मंत्री समेत 33 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, 23 मार्च को बाकी सीटों पर वोटिंग

राज्यसभा चुनाव: 7 केंद्रीय मंत्री समेत 33 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, 23 मार्च को बाकी सीटों पर वोटिंग

नई दिल्ली( 16 मार्च ): राज्यसभा चुनाव के लिए हाल ही में बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे नें चुनाव से पहले  7 केंद्रीय मंत्री समेत 33 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं। देश के 16 राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए गुरुवार को नाम वापस लेने का आखिरी दिन था। 

जिममें 10 राज्यों में 7 केंद्रीय मंत्री समेत 33 कैंडिडेट्स निर्विरोध चुने गए हैं। अब बाकी राज्यों की सीटों के उम्मीदवारों की सीटों पर चुनाव 23 मार्च को चुनाव होंगे। राज्यसभा के उम्मीदवार यूपी में सबसे ज्यादा 10 सीट शामिल इस बार हैं। लोकसभा के उपचुनाव में जीत के बाद यहां सपा बसपा के प्रत्याशी का समर्थन कर रही है।

 यहां बीजेपी ने भी अपने 9 प्रतिनिधि मैदान में उतारे हैं। गुरुवार को जो सात केंद्रीय मंत्री निर्विरोध चुने गए। इनमें रविशंकर प्रसाद, थावरचंद गहलोत, जेपी नड्डा, प्रकाश जावड़ेकर,धर्मेंद्र प्रधान, मनसुखभाई मांडविया और पुरुषोत्तम रूपाला शामिल हैं। ये नेता अबब राज्यसभा के मेंबर बन गए हैं। वहीं,16 राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों पर चुने गए सदस्यों का कार्यकाल इसी साल अप्रैल-मई में खत्म हो रहा है। 

वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संजीव कुमार और कांग्रेस के प्रदीप कुमार बालमुचू का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है। विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से बीजेपी को एक सीट मिलना तय है। 

Web Title: rajya sabha election 2018-out of 58 candidates 33 elected unopposed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे