राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने हाथ के इशारों को राघव चड्ढा को लेकर लगाई फटकार, कहा- मुंह का इस्तेमाल करें

By रुस्तम राणा | Published: December 15, 2023 07:30 PM2023-12-15T19:30:38+5:302023-12-15T22:19:01+5:30

आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा ने हाथ का इशारा कर व्यवस्था का प्रश्न उठाने की कोशिश की। धनखड़ ने इस इशारे पर आपत्ति जताई और कहा, "मिस्टर चड्ढा, आपको व्यवस्था का प्रश्न उठाने के लिए ऐसा (हाथ का इशारा) करने की ज़रूरत नहीं है...अपनी ज़बान का इस्तेमाल करें...ऐसा नहीं करें।"

Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar warns Raghav Chadha over hand gesture | राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने हाथ के इशारों को राघव चड्ढा को लेकर लगाई फटकार, कहा- मुंह का इस्तेमाल करें

राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने हाथ के इशारों को राघव चड्ढा को लेकर लगाई फटकार, कहा- मुंह का इस्तेमाल करें

Highlightsआप सांसद राघव चड्ढा ने हाथ का इशारा कर व्यवस्था का प्रश्न उठाने की कोशिश कीराज्यसभा के सभापति धनखड़ ने आप सांसद के इस इशारे पर आपत्ति जताईकहा, "मिस्टर चड्ढा, आपको व्यवस्था का प्रश्न उठाने के लिए ऐसा (हाथ का इशारा) करने की ज़रूरत नहीं

नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को संसद में सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा के लिए दिन के निर्धारित व्यवसाय को निलंबित करने की विपक्ष की मांग पर सदन में विरोध करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा को फटकार लगाई। 13 दिसंबर को संसद में "सुरक्षा उल्लंघन से उत्पन्न गंभीर स्थिति" पर चर्चा के लिए दिन के निर्धारित कार्य को निलंबित करने के नोटिस को सभापति द्वारा मंजूरी नहीं दिए जाने के बाद सभी विपक्षी सदस्य विरोध में उतर आए। आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा ने हाथ का इशारा कर व्यवस्था का प्रश्न उठाने की कोशिश की। धनखड़ ने इस इशारे पर आपत्ति जताई और कहा, "मिस्टर चड्ढा, आपको व्यवस्था का प्रश्न उठाने के लिए ऐसा (हाथ का इशारा) करने की ज़रूरत नहीं है...अपनी ज़बान का इस्तेमाल करें...ऐसा नहीं करें।" 

आप सांसद पर निशाना साधते हुए धनखड़ ने कहा, "अगर आप कुछ कहना चाहते हैं तो अपने मुंह का इस्तेमाल करें। हाथों से इशारा न करें। अब आपके लिए बहुत कुछ सीखने का समय है। ऐसा लगता है कि आप भी जल्द ही डांस करना शुरू कर देंगे। अपनी सीट पर चुपचाप बैठे रहिए। आपको पहले ही इस सदन द्वारा दंडित किया जा चुका है।" दरअसल, राज्यसभा सभापति से डांट खाने से एक घंटे पहले राघव चड्ढा ने लोकसभा सुरक्षा चूक पर चर्चा कराने की विपक्षी सांसदों की मांग का समर्थन किया था। 

आप सांसद राघव चड्ढा ने संसदीय सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर कहा था, "क्या विपक्षी सांसद कुछ नाजायज मांग कर रहे हैं? क्या वे कुछ गलत कह रहे हैं? वे सिर्फ यह कह रहे हैं कि देश की सबसे सुरक्षित इमारत की सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा होनी चाहिए। मुझे लगता है कि सरकार को मांग स्वीकार करनी चाहिए। किसी विशेष पार्टी या पार्टी की राजनीति का नहीं बल्कि सबसे सुरक्षित इमारत, भारतीय संसद का। अगर संसद सुरक्षित नहीं है, तो क्या देश सुरक्षित है।''

विरोध जारी रहने पर सभापति ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। कार्यवाही स्थगित करने से पहले, धनखड़ ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सदन के नेता पीयूष गोयल और अन्य सदन के नेताओं को अपने कक्ष में उनसे मिलने के लिए कहा।     

Web Title: Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar warns Raghav Chadha over hand gesture

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे