राज्यसभा उपचुनावः तेजस्वी यादव के प्रस्ताव को चिराग ने ठुकराया, मां रीना पासवान नहीं होंगी प्रत्याशी, भाजपा के सुशील मोदी को समर्थन

By एस पी सिन्हा | Published: December 1, 2020 05:21 PM2020-12-01T17:21:17+5:302020-12-01T17:24:10+5:30

लोजपा के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन से खाली हुई सीट पर चुनाव हो रहा है. एनडीए ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को प्रत्याशी घोषित किया है. नामांकन की अंतिम डेट तीन दिसंबर है.

Rajya Sabha by-election chirag paswan party ljp reena paswan rejects mahagathbandhan Tejashwi Yadav BJP's support to Sushil Modi | राज्यसभा उपचुनावः तेजस्वी यादव के प्रस्ताव को चिराग ने ठुकराया, मां रीना पासवान नहीं होंगी प्रत्याशी, भाजपा के सुशील मोदी को समर्थन

लोजपा ने यह साफ कर दिया है कि लोजपा इस चुनाव में अपना कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारेगी. (file photo)

Highlightsएनडीए का ओर से सुशील कुमार मोदी हैं उम्मीदवार.महागठबंधन की तरफ से उम्मीदवार कौन होगा, इस पर अब भी संशय बरकरार.

पटनाः बिहार में राज्यसभा की एक सीट पर होने वाली उपचुनाव को लेकर लोजपा ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है.

लोजपा ने यह साफ कर दिया है कि लोजपा इस चुनाव में अपना कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारेगी. साथ ही पार्टी ने भाजपा के निर्णय को भी स्वीकार किया है. उसने यह साफ कर दिया है कि वह भाजपा के साथ पहले भी थे और अब भी हैं. 

ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले दिनों रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा की सीट पर कहा जा रहा था, कि चिराग आपनी मां को दिलवाना चाहते हैं. लेकिन जब भाजपा ने सुशील मोदी के नाम की घोषणा की तो सब साफ हो गया कि यह सीट भाजपा अपने ही पास रखेगी. इसके बाद भाजपा को टक्कर देने के लिए राजद ने चिराग को इस सीट पर अपना समर्थन देने की बात तक कह डाली.

लोजपा के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया

इसको लेकर लोजपा के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है. इस ट्वीट में लिखा गया है कि राजद के कई साथी अपना समर्थन इस सीट पर लोजपा प्रत्याशी के लिए करने की बात की है. उनके समर्थन के लिए पार्टी आभार व्यक्त करती है. इस राज्य सभा सीट पर लोजपा का कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ना चाहता है.

इससे पहले लोजपा ने चुनाव को लेकर एक और ट्वीट किया था, जिसमें लिखा गया था कि दलित सेना के संस्थापक राम विलास पासवान के निधन के बाद से रिक्त पडी राज्यसभा की सीट पर चुनाव है. राज्यसभा की यह सीट संस्थापक के लिए थी, जब पार्टी के संस्थापक ही नहीं रहे तो यह सीट भाजपा किसको देती है यह उनका निर्णय है. 

यहां उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई बिहार की राज्यसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रही है. दो दिसंबर को बिहार एनडीए की ओर से भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार मोदी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. तीन दिसंबर को नामांकन की आखिरी तारीख है.

लेकिन अभी तक यह साफ हो नहीं हो सका है कि विपक्ष यानी महागठबंधन की ओर से कोई उम्मीदवार उतारा जा रहा है अथवा नहीं? सुशील मोदी के प्रत्याशी बनने के बाद राजद की ओर से दिवंगत रामविलास पासवान की पत्नी को उम्मीदवार बनाने की चर्चा शुरू हो गई थी. जिसपर अब विराम लग गया है.

Web Title: Rajya Sabha by-election chirag paswan party ljp reena paswan rejects mahagathbandhan Tejashwi Yadav BJP's support to Sushil Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे