देवरिया बालिकागृह मामले पर संसद में मचा हड़कंप, राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

By भाषा | Published: August 7, 2018 03:21 PM2018-08-07T15:21:20+5:302018-08-07T15:21:20+5:30

राज्यसभा में सबसे पहले आप नेता संजय सिंह ने देवरिया का मुद्दा उठाया।

Rajya Sabha adjourned till tomorrow on Deoria shaelter home case | देवरिया बालिकागृह मामले पर संसद में मचा हड़कंप, राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

देवरिया बालिकागृह मामले पर संसद में मचा हड़कंप, राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली, 7 अगस्त: उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित बालिकागृह में बच्चियों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने के मुद्दे पर आज राज्यसभा में विपक्षी आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने हंगामा किया जिसकी वजह से बैठक शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद ही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद फिर हंगामा चलता रहा। हंगामे की वजह से आज उच्च सदन में शून्यकाल नहीं हो पाया। बाद में बैठक कल तक के लिए स्‍‌थगित कर दी गई।

बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। फिर उन्होंने कहा कि उन्हें सदन का नियत कामकाज रोककर एक मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए नियम 267 के तहत कुछ नोटिस मिले हैं जिन्हें उन्होंने स्वीकार नहीं किया है।

सभापति ने कहा कि वह सदस्यों को लोक महत्व के मुद्दे के तौर पर शून्यकाल में उनके मुद्दे उठाने की अनुमति देंगे। आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने देवरिया बालिका गृह के मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया था। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा अत्यंत गंभीर है। 

सभापति ने कहा कि उन्होंने सिंह को बोलने की अनुमति नहीं दी है लिहाजा वह बैठ जाएं। उन्होंने सिंह को आगाह भी किया कि वह बुलेटिन में उनका नाम लेंगे। इसी बीच, समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने भी देवरिया बालिका गृह का मुद्दा उठाया। सभापति ने सदस्यों से कहा कि वह शून्यकाल चलने दें और उसी दौरान लोक महत्व के मुद्दे के तौर पर इस विषय को उठाएं।

अपनी बात का असर न होते देख उन्होंने 11 बज कर करीब 15 मिनट पर बैठक को दोपहर बारह बजे तक स्थगित कर दिया। बाद में पूरे दिन के लिए स्‍‌थगित हो गई।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे। यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Rajya Sabha adjourned till tomorrow on Deoria shaelter home case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे