धर्म त्यागने के बाद ये नाम RV155677820 रखना चाहता है ऑटो ड्राइवर, सरकार ने नहीं दी इजाजत

By रामदीप मिश्रा | Published: March 21, 2018 04:07 PM2018-03-21T16:07:00+5:302018-03-21T16:07:00+5:30

राजवीर अपना नाम RV155677820 करवाना चाहते हैं। उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि 2015 में उसने अपना धर्म त्याग कर दिया था।

rajvir wanted to change his name but gujarat govt rejected his appeal | धर्म त्यागने के बाद ये नाम RV155677820 रखना चाहता है ऑटो ड्राइवर, सरकार ने नहीं दी इजाजत

धर्म त्यागने के बाद ये नाम RV155677820 रखना चाहता है ऑटो ड्राइवर, सरकार ने नहीं दी इजाजत

अहमदाबाद, 21 मार्चः एक ऑटोरिक्शा चलाने वाला युवक अपना नाम बदलवाना चाहता है और वह इसके लिए 2015 से लगातार प्रयास कर रहा है। दरअसल, मामला ऐसा है कि अहमदाबाद निवासी ऑटोरिक्शा ड्राइवर राजवीर उपाध्याय ने गुजरात के गजेट ऑफिस में नाम बदलवाने के लिए अपील की थी, जिसे बिना वजह बताए खारिज कर दिया गया है।

एनबीटी की खबर के अनुसार, राजवीर अपना नाम RV155677820 करवाना चाहते हैं। उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि 2015 में उसने अपना धर्म त्याग कर दिया था। उसी समय से वह लगातार अपना नाम बदलवाकर सरकारी दस्तावेजों में RV155677820 करवाना चाहते हैं।

बताया जा रहा है कि ने जो अपना नाम बदलवाने के लिए कहा उसमें RV राजवीर का शॉर्ट और आगे की संख्या उनके स्कूल सर्टिफिकेट का एनरोलमेंट नंबर है। इसके लिए उन्होंने बीते साल अहमदाबाद जिला कलेक्ट्रेट में अपील की थी। 

रिपोर्ट के अनुसार, नाम बदलवाने के लिए राजवीर से एप्लीकेशन फाइल करवाई गई और बाद में गजेट ऑफिस में प्रिंटिंग और स्टेशरी विभाग से संपर्क करने के लिए कहा गया था। वहीं, एप्लीकेशन का जवाब देते हुए गेजेट ऑफिस ने कहा कि उनकी इच्छानुसार नया नाम प्रकाशित नहीं हो सकता। 

अब कहा जा रहा है कि इस मामले को लेकर राजवीर हाईकोर्ट का रुख करने वाले हैं और गुजरात के फ्रीडम ऑफ रिलिजन ऐक्ट को चुनौती देंगे। राजवीर का कहना है कि ऐक्ट में नास्तिकता स्वीकार करने का कोई प्रावधान नहीं है। राजवीर उपाध्याय अनुसूचित जाति गुरु-ब्राह्मण से संबंध रखते हैं। 

Web Title: rajvir wanted to change his name but gujarat govt rejected his appeal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात