नयी दिल्ली, छह फरवरी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की।
उपराष्ट्रपति सचिवालय की तरफ से बताया गया कि पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बदनौर ने भी नायडू से अलग से मुलाकात की।
उप राष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया, “केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उपराष्ट्रपति निवास पर आज उप राष्ट्रपति से मुलाकात की।” ट्वीट के साथ मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की गई।
सचिवालय ने बदनौर के उपराष्ट्रपति से मुलाकात करने को लेकर भी ट्वीट किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।