राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता ने किया ट्वीट- जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती भी हिलती है, बाद में हटाया, दी सफाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 21, 2022 12:48 PM2022-05-21T12:48:00+5:302022-05-21T13:13:06+5:30

rajiv gandhi death Adhir Ranjan Chowdhury's now-deleted tweet when a big tree falls the grounds shakes | राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता ने किया ट्वीट- जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती भी हिलती है, बाद में हटाया, दी सफाई

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता ने किया ट्वीट- जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती भी हिलती है, बाद में हटाया, दी सफाई

Highlightsराजीव गांधी पर डिलीट ट्वीट को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने सफाई दी उन्होंने कहा कि ट्वीट उनके अवलोकन में नहीं हुआ हैकांग्रेस नेता ने कहा- मेरे विरोधी ताकतों द्वारा एक दुर्भावनापूर्ण अभियान का प्रचार किया जाता है

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो थोड़ी धरती भी हिलती है' लिखा बैनर पोस्ट किया। हालांकि कुछ ही देर में कांग्रेस नेता ने इसे डिलीट कर दिया। उन्होंने दोबारा से एक और पोस्टर अपने ट्विटर खाते से साझा किया।

डिलीट ट्वीट को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने सफाई दी और कहा कि ट्वीट मेरे अवलोकन में नहीं किया गया था। उनसे इस उस ट्वीट से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने ट्वीट में लिखा-  ट्वीटर अकाउंट में मेरे नाम के खिलाफ किए गए ट्वीट का मेरे अपने अवलोकन से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस नेता ने इसके बाद एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा- मेरे विरोधी ताकतों द्वारा एक दुर्भावनापूर्ण अभियान का प्रचार किया जाता है।

गौरतलब है कि  31 अक्टबूर 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद तत्कालीन पीएम राजीव गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि  जब भी कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती थोड़ी हिलती है।  19 नवंबर को दिल्ली बोट क्लब में इकट्ठा भीड़ के सामने उन्होंने कहा था, "जब इंदिरा जी की हत्या हुई थी, तो हमारे देश में कुछ दंगे-फसाद हुए थे। हमें मालूम है कि भारत की जनता को कितना क्रोध आया, कितना गुस्सा आया और कुछ दिन के लिए लोगों को लगा कि भारत हिल रहा है। जब भी कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती थोड़ी हिलती है।" 

Web Title: rajiv gandhi death Adhir Ranjan Chowdhury's now-deleted tweet when a big tree falls the grounds shakes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे