Rajasthan: वसुंधरा के बेटे पर विधायकों को रिजॉर्ट में रखने का आरोप, MLA ललित मीणा के पिता ने कहा, विधायकों के साथ भी मारपीट की

By रुस्तम राणा | Published: December 7, 2023 04:27 PM2023-12-07T16:27:32+5:302023-12-07T16:27:32+5:30

किशनगंज विधायक ललित मीना के पिता ने दावा किया है कि जिस रिसॉर्ट में भाजपा विधायक ठहरे हुए थे, वहां हुई मारपीट की घटना के लिए वसुंधरा राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह जिम्मेदार थे।

Rajasthan: Vasundhara Raje's son accused of keeping MLAs in the resort, Lalit Meena's father said, MLAs were also beaten up | Rajasthan: वसुंधरा के बेटे पर विधायकों को रिजॉर्ट में रखने का आरोप, MLA ललित मीणा के पिता ने कहा, विधायकों के साथ भी मारपीट की

Rajasthan: वसुंधरा के बेटे पर विधायकों को रिजॉर्ट में रखने का आरोप, MLA ललित मीणा के पिता ने कहा, विधायकों के साथ भी मारपीट की

Highlightsसीकर रोड पर एक रिसॉर्ट में एक हाई-प्रोफाइल ड्रामा सामने आयाजहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों को रखा गया थाआरोप है कि वहां हुई मारपीट की घटना के लिए वसुंधरा के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह जिम्मेदार थे

जयपुर: राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। एक तरफ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे हाईकमान से दिल्ली गई हैं, जबकि दूसरी तरफ उनके बेटे दुष्यंत पर रिसॉर्ट पॉलिटिक्स करने के आरोप लगे हैं। विधायक ललित मीणा और उनके पिता हेमराज मीणा ने वसुंधरा के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह पर विधायकों की बाड़ेबंदी करने के आरोप लगाए हैं।  किशनगंज विधायक ललित मीना के पिता ने दावा किया है कि जिस रिसॉर्ट में भाजपा विधायक ठहरे हुए थे, वहां हुई मारपीट की घटना के लिए वसुंधरा राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह जिम्मेदार थे। इस संबंध में पहले से ही नई दिल्ली में मौजूद वसुंधरा राजे को बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने भी तलब किया है।

इंडिया टीवी ने सूत्रों के हवाले से कहा कि मुख्यमंत्री पद के चयन पर सस्पेंस के बीच, सीकर रोड पर एक रिसॉर्ट में एक हाई-प्रोफाइल ड्रामा सामने आया, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों को रखा जा रहा है। इन विधायकों ने रात को ही बहरोड़ जाने का प्लान बना लिया था। पूर्व विधायक हेमराज ने कहा, ''सांसद दुष्यंत मेरे बेटे और झालावाड़-बारां के विधायकों को जयपुर ले आए थे। शाम को जब ललित घर नहीं लौटा तो मैंने उससे बात की। उसने कहा कि मैं सीकर रोड पर एक रिसॉर्ट में हूं,''लोग उसे वापस नहीं लौटने दे रहे थे।”

सूत्रों के मुताबिक, जब यह तय हो गया कि विधायक बहरोड़ जाएंगे तो एक नए विधायक ने हैरानी जताई और पार्टी के शीर्ष नेताओं को योजना का खुलासा करने की धमकी दी। इसके बाद हंगामा मच गया। इस घटना की खबर लगते ही राज्य के कुछ नेताओं को तुरंत उस रिसॉर्ट में भेजा गया, हालांकि बाद में बातचीत से मामला सुलझ गया और उसके बाद सुबह 4 बजे उन विधायकों को वहां से निकाला गया।

Web Title: Rajasthan: Vasundhara Raje's son accused of keeping MLAs in the resort, Lalit Meena's father said, MLAs were also beaten up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे