राजस्थान : टोंक में पुलिस कांस्टेबल सहित दो लोग रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 6, 2021 22:04 IST2021-07-06T22:04:46+5:302021-07-06T22:04:46+5:30

Rajasthan: Two people including police constable arrested for taking bribe in Tonk | राजस्थान : टोंक में पुलिस कांस्टेबल सहित दो लोग रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान : टोंक में पुलिस कांस्टेबल सहित दो लोग रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, छह जुलाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम ने मंगलवार को टोंक जिले में एक पुलिस के कांस्टेबल और एक अन्य व्यक्ति को परिवादी से 13,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने यहां बताया कि टीम ने पुलिस थाना बरौनी के कांस्टेबल चालक देवनारायण को अपने दलाल पप्पू गुर्जर (निजी व्यक्ति) के माध्यम से परिवादी से 13 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी कांस्टेबल देवनारायण गुर्जर उसकी ट्रैक्टर ट्रॉली से बजरी परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई नहीं करने की एवज में अपने दलाल पप्पू गुर्जर के माध्यम से रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।

ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को आरोपी कांस्टेबल देवनारायण को अपने दलाल पप्पू गुर्जर के माध्यम से परिवादी 13 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी देवनारायण की जामा-तलाशी में उसके कब्जे से 56,380 रुपये नकद भी बरामद किये गये हैं, जिसका स्पष्टीकरण आरोपी द्वारा नहीं दिये जाने पर उक्त राशि भी जब्त कर ली गई है।

आरोपियों के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Two people including police constable arrested for taking bribe in Tonk

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे