राजस्थान: मिड डे मील के दौरान SSC बच्चों को बैठाया जा रहा अलग, अनुसूचित जाति से नहीं पकवाया जा रहा है खाना: विजय सांपला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 22, 2022 07:58 AM2022-08-22T07:58:27+5:302022-08-22T08:06:26+5:30

इस पर कार्रवाई के लिए आयोग के अध्यक्ष ने विजय सांपला ने कहा है कि हमने उन स्कूलों की लिस्ट भी मांगी है, जहां ऐसा हो रहा है। ताकि इस पर एक्शन लिया जा सके।

Rajasthan SSC children are being seated separately during mid-day meal food not being cooked from scheduled castes Sampla | राजस्थान: मिड डे मील के दौरान SSC बच्चों को बैठाया जा रहा अलग, अनुसूचित जाति से नहीं पकवाया जा रहा है खाना: विजय सांपला

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsराष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने अनुसूचित जाति को लेकर कुछ दावे किए है। विजय सांपला ने कहा है कि राजस्थान के स्कूलों में मिड डे मील के परोसने में कथित तौर पर भेदभाव होती है। उन्होंने यह भी कहा कि मिड डे मिल के लिए अनुसूचित जाति से खाना नहीं बनवाया जाता है।

जयपुर: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को राजस्थान के स्कूलों में मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) परोसने में कथित भेदभाव की शिकायत मिली है। आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने रविवार को कहा, ‘‘हमें राजस्थान में स्कूलों में मध्याह्न भोजन के दौरान अनुसूचित जाति के बच्चों को अलग बिठाए जाने की सूचनाएं मिल रही हैं और वहां सामान्य श्रेणी के बच्चों को अलग बैठाया जाता है।’’ 

उन्होंने कहा कि रविवार को ‘ऑल इंडिया एससी/एसटी वेलफेयर एसोसियेशन फेडरेशन’ के एक कार्यक्रम में उन्हें इस बारे में बताया गया तो उन्होंने उन स्कूलों की लिस्ट भी मांगी है, जहां ऐसा हो रहा है। 

अनुसूचित जाति के लोगों से नहीं बनवाया जा रहा है यहां खाना-विजय सांपला

सांपला ने रविवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि उन्हें कार्यक्रम के दौरान एक बात और बताई गई कि ‘‘मिड डे मिल के लिए अनुसूचित जाति के लोगों से खाना बनवाने का काम नहीं किया जा रहा है.. इसमें सच्चाई क्या है.. इसकी पुष्टि के लिए मैंने रिपोर्ट मांगी है।’’ 

उन्होंने कहा कि अगर ये स्कूल सरकारी हैं तो बहुत बुरी बात है और यह निंदनीय भी है। सांपला ने कहा कि आयोग देश के अन्य राज्यों को भी पत्र लिख रहा है कि जब स्कूलों को मान्यता दी जाती है तो उसमें उस स्कूल के प्रबंधन से अनुसूचित जाति के प्रति जागरूकता का शपथपत्र भी लेना चाहिए। 

जालोर की घटना पर क्या बोले विजय सांपला

वहीं इस मामले में विजय सांपला ने आगे कहा कि स्कूलों में भेदभाव नहीं होना चाहिए और अध्यापकों को भी इस संबंध में प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। सांपला ने कहा कि जालोर की घटना, जहां नौ वर्षीय दलित बच्चे की एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा कथित तौर पर पानी के बर्तन को छूने पर पिटाई की गई, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। 

राज्य में बढ़े है दलितों पर अत्याचार- आयोग के अध्यक्ष

इस पर बोलते हुए आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि आयोग के दल ने भी घटनास्थल का दौरा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं और आयोग जयपुर में 24-25 अगस्त को सभी विभागों के साथ विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा बैठक करेगा। 
 

Web Title: Rajasthan SSC children are being seated separately during mid-day meal food not being cooked from scheduled castes Sampla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे