लाइव न्यूज़ :

राजस्थानः आर्थिक आधार पर आरक्षण, कर्ज माफी जैसा जीत का बड़ा सियासी दाव हो सकता है? 

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: December 27, 2018 14:49 IST

अब राजस्थान सरकार किसानों के बाद युवाओं पर ध्यान देने जा रही है. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का प्रेस को कहना था कि किसानों के लिए कर्जमाफी की घोषणा के बाद राज्य सरकार जल्दी ही युवाओं की रोजगार की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी कदम उठाएगी.

Open in App

राजस्थान सहित तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें बनने के बाद कर्जमाफी का ऐलान हो चुका है. इस बार विसधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस की सरकार बनने के बाद दस दिन में कर्ज माफी का वादा किया था और तीनों राज्यों ने यह कर भी दिखाया.

अब राजस्थान सरकार किसानों के बाद युवाओं पर ध्यान देने जा रही है. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का प्रेस को कहना था कि किसानों के लिए कर्जमाफी की घोषणा के बाद राज्य सरकार जल्दी ही युवाओं की रोजगार की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी कदम उठाएगी. उनका कहना था कि किसानों की समस्याएं सुलझाना और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना राज्य की कांग्रेस सरकार के एजेंडे में प्राथमिकता में रहेंगे. 

पायलट का यह भी कहना था कि- मंत्रिमंडल के गठन के बाद सरकार ने अपना काम शुरू कर दिया है और सरकार घोषणा पत्र के अनुरूप अपने कार्य को मूर्त रूप देना शुरू करेगी. 

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आर्थिक आधार पर आरक्षण, कर्ज माफी जैसा जीत का बड़ा सियासी दाव हो सकता है? इसका फायदा उसी दल को मिलेगा जो सबसे पहले इसका एलान करेगा.

किसानों की कर्ज माफी के बारे में भाजपा भी तैयारी कर रही थी, लेकिन राहुल गांधी ने पहले घोषणा करके भाजपा के लिए परेशानी खड़ी कर दी और कांग्रेस को विस चुनाव में जीत के रूप में इसका बड़ा फायदा हुआ.

राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री पं. भंवरलाल शर्मा लंबे समय से वर्तमान आरक्षण व्यवस्था को जारी रखते हुए सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं के लिए आर्थिक आधार पर आरक्षण का अभियान चला रहे हैं.

यह महत्वपूर्ण सियासी मुद्दा है और यही वजह है कि समय-समय पर बसपा प्रमुख मायावती, केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले, केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी इसकी पैरवी कर चुके हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले सभी सियासी दलों का फोकस युवा इसलिए हैं कि यदि इनका साथ मिल जाता है तो चुनाव में जीत की राह आसान हो सकती है. युवाओं को रोजगार चाहिएं, लेकिन इसको लेकर आश्वासन के अलावा किसी भी राजनीतिक दल के पास कोई ठोस योजना नहीं है. 

सामान्य वर्ग भाजपा का प्रमुख वोट बैंक रहा है, परन्तु केन्द्र सरकार के कुछ निर्णयों से यह वर्ग खासा नाराज है. इस नाराजगी का असर इस बार के विस चुनाव में नजर आया है. यदि भाजपा पहले आर्थिक आधार पर आरक्षण की घोषणा करती है तो सामान्य वर्ग की नाराजगी दूर कर सकती है, वहीं कांग्रेस ऐसी पहल करती है तो किसान कर्ज माफी जैसा इलैक्शन मास्टर स्ट्रोक हो सकता है।

टॅग्स :राजस्‍थान चुनावकांग्रेसअशोक गहलोतसचिन पायलट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत