राजस्थानः पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमश: 4 और 5 रुपये प्रति लीटर कम, सीएम गहलोत का बड़ा फैसला

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 16, 2021 09:37 PM2021-11-16T21:37:44+5:302021-11-16T21:41:41+5:30

राजस्थानः मंत्रिमण्डल की बैठक में पेट्रोल/डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

Rajasthan Petrol and diesel rates reduced Rs 4 and 5 per liter CM ashok Gehlot big decision | राजस्थानः पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमश: 4 और 5 रुपये प्रति लीटर कम, सीएम गहलोत का बड़ा फैसला

पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमश: 4 रुपये प्रति लीटर और 5 रुपये प्रति लीटर कम हो जायेगी।

Highlightsपेट्रोल में 4 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में 5 रुपये प्रति लीटर दरों में कमी हो जायेगी। सरकार 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी।भाजपा वैट में कमी की मांग को लेकर लगातार राज्य सरकार पर निशाना साध रही थी।

जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि राज्य में मंगलवार रात्रि 12 बजे से पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमश: 4 रुपये प्रति लीटर और 5 रुपये प्रति लीटर कम हो जायेगी। राजस्थान सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने का फैसला किया है।

आज मंत्रिमण्डल की बैठक में पेट्रोल/डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके बाद आज रात्रि 12 बजे से पेट्रोल में 4 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में 5 रुपये प्रति लीटर दरों में कमी हो जायेगी। इससे राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क में हालिया कमी के बाद राज्य सरकार पर वैट कम करने के लिए दबाव बना हुआ था। मुख्य विपक्षी दल भाजपा वैट में कमी की मांग को लेकर लगातार राज्य सरकार पर निशाना साध रही थी।

Web Title: Rajasthan Petrol and diesel rates reduced Rs 4 and 5 per liter CM ashok Gehlot big decision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे