राजस्थान : कार-जीप भिडंत में विधायक नारायण बेनीवाल और उनके साथी घायल

By भाषा | Updated: December 27, 2020 23:01 IST2020-12-27T23:01:37+5:302020-12-27T23:01:37+5:30

Rajasthan: MLA Narayan Beniwal and his partner injured in car-jeep bident | राजस्थान : कार-जीप भिडंत में विधायक नारायण बेनीवाल और उनके साथी घायल

राजस्थान : कार-जीप भिडंत में विधायक नारायण बेनीवाल और उनके साथी घायल

जयपुर, 27 दिसम्बर राजस्थान के अलवर जिले के शाहजहांपुर के पास रविवार को एक कार और लोडिंग जीप की भिडंत में खींवसर से विधायक नारायण बेनीवाल और उनके साथी घायल हो गये।

बेनीवाल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हैं और नागौर से लोकसभा सदस्य हनुमान बेनीवाल के भाई हैं। हनुमान बेनीवाल शाहजंहापुर में केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि विधेयको के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

बहरोड थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि दुर्घटना उस समय घटित हुई जब विरोधप्रदर्शन स्थल की तरफ जा रही नारायण बेनीवाल की कार मालवाहक जीप से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि बेनीवाल के सिर और पांव में चोट लगी है जबकि कार में सवार उनके साथी प्रदीप कुमार भी हादसे में घायल हुये हैं।

उन्होंने बताया कि दोनों को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: MLA Narayan Beniwal and his partner injured in car-jeep bident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे